
हेल्लो दोस्तों, क्या आपका IGNOU Online Admission का Username और Password खो गया है या आप इसे भूल गए है और क्या आप IGNOU Username को वापस पाना चाहते है? तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े क्यूंकि इस पोस्ट में मैं IGNOU Username Ko Forgot / Recover Kaise Kare? के बारे में Detail से बताने जा रहा हूँ.
दोस्तों अगर आपने IGNOU के किसी भी कोर्स में Online Admission लिया होगा तो आपको सबसे पहले IGNOU के Online Admission वाले वेबसाइट में Register करना पड़ा होगा और आपको वहां एक Username और Password मिला होगा. अगर आप इन दोनों (Username और Password) में से किसी एक को भी भूल जाते है तो आपको आगे बहुत दिक्कतों का सामने करना पड़ सकता है. इसलिए आप इस पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़े और अपने IGNOU Username को वापस पा ले.
अगर आप IGNOU Password को भूल गए है और इसे वापस पाना चाहते है तो इसके ऊपर हमारा एक अलग से डिटेल में पोस्ट लिखा हुआ है जिसको आप यहाँ पर क्लिक करके पढ़ सकते है और अपना पासवर्ड Reset कर सकते है.
जरुर पढ़े:-
IGNOU Username Ko Forgot/Recover Kaise Kare?
- इसके लिए सबसे पहले आपको IGNOU के Online Admission वाले वेबसाइट https://onlineadmission.ignou.ac.in पर जाना है. (इस वेबसाइट को तो आप जानते ही होंगे क्यूंकि आपने IGNOU में Online Admission इसी वेबसाइट से लिया होगा)

- यहाँ आने के बाद इसके दायें तरफ आपको एक “Login” का आप्शन मिलेगा, अब इसपर क्लिक करे.

- Login पर क्लिक करते ही आप Login करने वाले पेज पर आ जायेंगे. इस पेज के दायें तरफ आपको “Forgot Username” का आप्शन मिल जायेगा, अब आपको इसपर क्लिक करना है.
- इस आप्शन पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर आ जायेंगे जहाँ पर आपको कुछ Informations भरनी पड़ेगी.

- सबसे पहले वाले बॉक्स में आपको अपना Control Number, दुसरे बॉक्स में Registered Email Id, तीसरे बॉक्स में अपना Registered Mobile Number भरना है और लास्ट यानि चौथे बॉक्स में आपको अपना Programme चुनना है जिसमे आपने एडमिशन लिया है.
- इन सारी Informations को भरने के बाद “Search” बटन पर click कर दे.
- इसके बाद आपके सामने एक Pop-up खुलेगा जिसमे लिखा हुआ होगा “Username sent to your registered Email, Kindly check your email!!!” इसका मतलब है की आपका Username आपके registered email id में भेज दिया गया है.
- अब आप अपने Registered Email Id को खोले और उसमे IGNOU की तरफ से आये हुए Email को open करे. इसी Email में आपका Username लिखा हुआ होगा.
IGNOU Username Ko Forgot / Recover Kaise Kare? Video Tutorial
इस तरह से आप अपने खोये हुए IGNOU Online Admission के Username को Forgot, Recover या वापस पा सकते है.
जरुर पढ़े:-
- IGNOU Re Registration Status Kaise Check Kare? Complete Process
- IGNOU Assignment Status Kaise Check Kare? Puri Jankari
दोस्तों अब मुझे आशा है की आप अपने IGNOU Username को खुद से recover कर लेंगे और इसके कारण आपका जो भी काम रुका हुआ था अब आप वह काम भी कर पाएंगे.
इसी तरह के IGNOU से Related पोस्ट पढने के लिए आप हमारे Newsletter को सब्सक्राइब कर सकते है वो भी बिलकुल FREE में, आपको बस इस पोस्ट के नीचे अपना Email डालकर सब्सक्राइब के बटन पर क्लिक करना है. और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे YouTube Channel “IGNOU Hub India” को भी Subscribe कर सकते है.
अगर आपके मन में इस पोस्ट या वेबसाइट से Related किसी भी तरह का सवाल है तो आप Comment जरुर करे हम आपके कमेंट का जवाब जल्दी से जल्दी देने की कोशिश करेंगे.
अगर आपको इस पोस्ट से किसी भी तरह की मदद मिली हो तो इस पोस्ट को SHARE जरुर करे क्यूंकि शेयर करने से आप किसी जरूरतमंद की मदद कर पाएंगे.
Leave a Reply