
हेल्लो दोस्तों, क्या आपने अपना IGNOU Re Registration July 2018 में करवा लिया है और अब अपने IGNOU Re Registration Status को जानना चाह रहे है की आपका Application accept / confirm हुआ या नहीं, तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े क्यूंकि मैं इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ की आप अपने IGNOU Re Registration Status को कैसे Check कर सकते है या जान सकते है.
IGNOU Re Registration Status Kaise Check Kare?
इस पोस्ट में मैं आपको 2 Methods बताने जा रहा हूँ इसलिए आप इन दोनों Methods को अच्छे से पढ़े, ताकि आपको IGNOU Re Registration Status Check करने में कोई Problem न आये.
- IGNOU Re Registration FAQ, Isse Jude Question Aur Answers
- IGNOU Assignment Marks/Number Kaise Check Kare?
Method 1
- इसके लिए सबसे पहले आपको IGNOU के Official Website http://www.ignou.ac.in में जाना होगा.

- यहाँ जाने के बाद इसके Menu Bar में ही आपको “Student Support” का एक option मिलेगा, अब इसपर जाये.
- Student Support में जाने के बाद इसके नीचे कुछ और options खुल जायेंगे, अब आपको इनमे से “Student Zone” के option पर click करना है.
- इसमें click करते ही आप एक नए पेज पर पहुच जायेंगे, आपको इस पेज में बहुत सारे options मिलेंगे, अब आपको इनमे से “Registration Details” के option पर click करना है.

- जैसे ही आप Registration Details के option पर click करेंगे तो आप एक नए Page पर आ जायेंगे जिसमे आपको “Enrollment Number और Programme Code” डालने का box मिलेगा.

- Enrollment Number और Programme Code वाले box में अपना enrollment number और programme code डाले और उसी के नीच एक image दिया हुआ जिसमे कुछ Letters लिखे हुए होंगे, अब उन letters को हु बा हु उसके नीचे दिए गए बॉक्स में भर दे.
- इसके बाद उसी के नीचे “Submit” का बटन मिलेगा, अब उसपर क्लिक करे.

- Submit के button पर click करते ही आप अपने IGNOU के Account में पहुँच जायेंगे जहाँ आपका सारा Details दिया हुआ रहेगा. यही पर आपको एक “Course Registration Details” का Section मिलेगा. इस section में आपको आपके Registration से Related सारी जानकारी मिल जाएगी जैसे आपने किस किस Year या Semester में अभी तक Registration करवाया है और किस year या semester में आपने कौन कौन subject लिया है.
चलिए अब दुसरे Method को जान लेते है.
Method 2
- इसके लिए सबसे पहले आपको IGNOU के Official Website http://www.ignou.ac.in में जाना होगा.

- इस website में आने के बाद इसमें आपको “Enrolled Students” का एक section मिलेगा, जिसमे आपको अपना “Enrollment Number, Programme और Date of Birth” भरना है और इसके बाद उसी के नीचे “Login” का एक button मिलेगा उसपर क्लिक करे.

- जैसे ही आप Login पर क्लिक करेंगे आप उसी पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ आप पिछले Method के लास्ट में पहुचे थे. यही पर आपको एक “Course Registration Details” का section मिलेगा. इस section में आपको आपके Registration से Related सारी जानकारी मिल जाएगी जैसे आपने किस किस Year या Semester में अभी तक Registration करवाया है और किस Year या Semester में आपने कौन कौन Subjects लिया है.
Note:- अगर आपने किसी Year / Semester में कुछ दिन पहले Re Registration करवाया है और आपका Status यहाँ नहीं Show हो रहा है तो आप घबराये नहीं क्यूंकि इस section में आपके Registration का details update होने में time लगता है. कभी कभी एक से डेढ़ महीने भी लगा जाते है इसलिए आप यहाँ अपना status regularly check करते रहे.
IGNOU Re Registration Status Check Kaise Kare? Video Tutorial
अब मुझे आशा है की आप अपना IGNOU Re Registration Status खुद से check कर पाएंगे और जान पाएंगे की आपका Re Registration का Status क्या है.
इसी तरह की IGNOU से Related पोस्ट पढने के लिए आप हमारे Newsletter को सब्सक्राइब कर सकते है वो भी बिलकुल FREE में, आपको बस इस पोस्ट के नीचे अपना Email डालकर “सब्सक्राइब” के बटन पर क्लिक करना है.
अगर आपके मन में इस पोस्ट या वेबसाइट से Related किसी भी तरह का सवाल है तो आप Comment जरुर करे, हम आपके कमेंट का जवाब जल्दी से जल्दी देने की कोशिश करेंगे.
अगर आपको इस पोस्ट से किसी भी तरह की मदद मिली हो तो इस पोस्ट को SHARE जरुर करे क्यूंकि शेयर करने से आप किसी जरूरतमंद की मदद कर पाएंगे.
Leave a Reply