
हेल्लो दोस्तों, क्या आप IGNOU में Re Registration करवाना चाहते है? और क्या आप IGNOU Re Registration Last Date July 2018 Session जानना चाहते है? तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्यूंकि मैंने इस पोस्ट में बताया है की IGNOU Re Registration Last Date July 2018 की कब है और आप Re Registration फॉर्म कब तक भर सकते है.
अगर आप IGNOU में जुलाई 2017 या उससे पहले एडमिशन ले चुके है तो आपको अगले Year में जाने के लिए IGNOU Re Registration करवाना होगा | बिना Re Registration करवाए आप अगले इयर का Exam नहीं दे सकते है इसलिए आपको समय रहते अपना Re Registration कर लेना चाहिए नहीं तो आपका एक साल बर्बाद हो सकता है |
- IGNOU Exam Form Status Kaise Check Kare? TEE Form Status
- IGNOU Assignment Status Kaise Check Kare? Puri Jankari
Kya IGNOU Re Registration Karwana Jaruri Hai ?
हाँ, आपको अपने सभी Year में IGNOU Re Registration करवाना जरुरी होता है | जैसा की आप किसी कोर्स में पहले साल में IGNOU Admission लेते है उसी तरह Next Year के लिए आपको Re Registration करवाना होता है, आपका जितने Year का कोर्स होगा आपको उससे एक बार कम Re Registration करवाना होता है |
जैसे अगर आपने किसी 3 साल वाले कोर्स में एडमिशन लिया है तो आपको 2 बार Re Registration करवाना होगा या अगर आपने 2 साल वाले किसी कोर्स में एडमिशन लिया है तो आपको सिर्फ एक ही बार Re Registration करवाना होगा |
यहाँ पर यह ध्यान रखे की बिना Re Registration के आप Next Year के Exam नहीं दे पाएंगे |
IGNOU Re Registration Last Date July 2018 Kab Hai?
वैसे तो हर बार IGNOU Re Registration July Session के लिए मार्च में शुरू हो जाते थे मगर 2018 में IGNOU ने इसे थोड़े देर से शुरू किया है | इस बार Re Registration, 10 अप्रैल को इग्नोऊ ने शुरू किया था | इसमें इतनी देर होने की वज़ह थी January 2018 Session का एडमिशन देर तक चलना जिस वजह से इग्नोऊ ने Re Registration को देर से शुरू करा है |
हर बार की तरह इस बार भी आपको अपना Re Registration करवाने के लिए करीब दो महीने का समय दिया गया था और इसकी आखिरी तारीख 31st May 2018 थी, लेकिन इसकी लास्ट डेट बढ़ा दी गयी है और अब इसकी आखिरी तारीख 15th July 2018 रखी गयी है मतलब अब आप अपना IGNOU Re Registration जुलाई के दुसरे सप्ताह तक करवा सकते है |
मुझे आशा है की आप IGNOU Re Registration Last Date July 2018 Session का जान चुके होंगे और अपने Next Year का Registration इस पीरियड के अन्दर कर लेंगे जिससे की आपको आगे के एग्जाम देने में किसी भी तरह की परेशानी न आये |
इसी तरह की IGNOU से Related Updates के लिए आप हमारे Newsletter को सब्सक्राइब कर सकते है वो भी बिलकुल FREE में | इस पोस्ट के नीचे अपना Email डालकर सब्सक्राइब के बटन पर क्लिक करे | साथ ही आप हमारे YouTube Channel “IGNOU Hub India” को भी सब्सक्राइब कर सकते है |
अगर आपको इस पोस्ट से किसी भी तरह की मदद मिली हो तो इसे शेयर करना बिलकुल भी न भूले, शेयर करने से आप किसी जरूरतमंद की मदद कर पाएंगे |
Mujhe ignou ke bare me kuch jankari nahi ho pati hai mera re registration date samapt ho gaya hai my jan 18 season me BA me admition liya hu ab kiy karna hoga plz
ab nov – dec me re-registration shuru hoga tab karwa lijiyega