
हेल्लो दोस्तों, क्या आप IGNOU में Admission ले चुके है और इसके अगले Year/Semester के लिए Re Registration करवाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्यूंकि मैं इस पोस्ट में IGNOU Re Registration Form Online Fill Kaise Kare With Online Payment Process के बारे में detail से बताने जा रहा हूँ.
IGNOU Re Registration Form भरने से पहले आपको क्या क्या तैयार रखना चाहिए ?
Re Registration फॉर्म भरने से पहले आपको निम्नलिखित चीजों को अपने पास तैयार रखना चाहिए-
- Enrolment Number
- Registered Email Id और Mobile Number
- List Of Courses (Subjects) जो आप अगले Year में लेना चाहते है.
- IGNOU Re Registration FAQ, Isse Jude Question Aur Answer
- IGNOU Assignment Status Kaise Check Kare? Puri Jankari
IGNOU Re Registration Form Online Fill Kaise Kare With Online Payment Process
इसके लिए आप नीचे दिए गए सारे Stages को अच्छे से follow करे.
Stage 1
- इसके लिए आपको सबसे पहले IGNOU के Official वेबसाइट http://www.ignou.ac.in में जाना होगा. इस वेबसाइट के Menu Bar में आपको “Register Online” का option मिलेगा, अब आपको इस आप्शन पर जाना है.

- Register Online पर जाते ही इसके नीच बहुत सारे आप्शन खुल जायेंगे अब आपको इनमे से “Re-Registration” वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Stage 2
- अब आप IGNOU के Re Registration वाले वेबसाइट में आ जायेंगे. यहाँ पर Right side में आपको “Apply Online Re-Registration Form” का आप्शन मिलेगा, अब आप इसपर क्लिक करे.

- अब आपके सामने “Re Registration Form” खुलेगा, जिसमे आपको अपना Programme चुनना है और उसके नीचे अपना Enrolment Number भर देना है और अंतिम box में “Security Code” को हु बा हु भरना है और इसके बाद “Submit” पर क्लिक करना है.
Stage 3
- अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपका “Control Number, Enrolment Number, Programm और Current Session” दिया हुआ रहेगा और इसी के नीचे आपने पिछले इयर में कौन कौन सा Subject लिया था वो भी दिया हुआ रहेगा.

- इन सबके नीचे बांये तरफ आपको एक “Proceed” का button मिल जायेगा, अब उसपर क्लिक करे.

- इसके बाद आप एक दुसरे पेज में आ जाएँगे जहाँ पर आपका “Control Number, Enrolment Number, Name और Programme” दिया हुआ रहेगा, आगे बढ़ने के लिए आपको इन्ही डिटेल्स के दायें तरह एक “Continue” का option मिलेगा, अब आप इसपर क्लिक करे.
Stage 4
- अब आप उस पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ आपको अपना Subject चुनना है. यहाँ पर आप जिस भी Year/Semester के लिए Registration करवा रहे है उसमे आप जो भी Subjects लेना चाहते है उसको यहाँ Choose कर ले और “Save” के बटन पर क्लिक करे.

- Save पर क्लिक करने पर एक Pop-Up आएगा उसमे आप “Ok” के option पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने आपके द्वारा चुने गए Subjects का लिस्ट आ जायेगा, अगर आपके द्वारा चुने गए Subjects सही नहीं है और आप इसमें बदलाव करना चाहते है तो “Edit” के option पर क्लिक करके कर सकते है.

- अगर आपके द्वारा चुने गए Subjects सही है तो “Next” के option पर क्लिक करे.
Stage 5
- अब आप इस पेज में आ जायेंगे जहाँ आपका “Personal Details, Course Details, Correspondence Details और Fee” भी दिया हुआ रहेगा. आप इन सभी Details को अच्छे से check कर ले.
- सभी Details को check करने के बाद सबसे नीचे में एक “Self Declaration” का कॉलम मिलेगा जिसके बाएं तरफ नीचे में एक छोटा सा box मिलेगा, उस बॉक्स पर क्लिक करे.

- अब इस पेज के सबसे नीचे में आपको एक “Accept & Proceed For Payment” का आप्शन मिलेगा, इसपर क्लिक करे.
Stage 6
- इसके बाद आप Fee Detail के पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ आपको “Mode of Payment” चुनना होगा, इसमें आपको दो options मिलेगे, एक IDBI और दूसरा HDFC. यहाँ पर ये दोनों केवल Payment Gateway का काम करते है आप किसी भी बैंक का Debit Card / Credit Card या Net Banking का उपयोग करके अपना Fee Pay कर सकते है.
- मैं यहाँ HDFC choose कर रहा हूँ.

- जैसे ही आप दोनों में से किसी भी आप्शन को चुनेंगे आपके सामने आपका “Control Number, Transaction ID, Programme Name और Fee” आ जायेगा. Payment करने के लिए “Make Payment” के option पर क्लिक करे.
Stage 7
- इसके बाद आप पेमेंट गेटवे के पेज में आ जायेंगे जहाँ पर आपको अपना पेमेंट मेथड को Choose करना पड़ेगा, यहाँ पर “Pay With” के आप्शन पर क्लिक करके आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का आप्शन में से जैसे आप पेमेंट करना चाहते है उसको सेलेक्ट करे, यहाँ मैंने डेबिट कार्ड का आप्शन को सेलेक्ट किया है.

- डेबिट कार्ड का आप्शन सेलेक्ट करते ही उसी के नीचे “Select Debit card type” का आप्शन मिल जायेगा अब यहाँ पर आपका जिस भी टाइप का डेबिट कार्ड है उसको चुन ले.
- कार्ड टाइप चुनते ही कार्ड का डिटेल्स आपसे पुछा जायेगा जैसे “Card Number, Name On Card, Expiry Date और CVV Code” और इनके नीचे में एक बॉक्स होगा जिसमे 4 Digit का उसी के सामने दिए गए Captcha Code को हुबहू उस बॉक्स में भरना है. इन सभी Information को भरने के बाद उसी के नीचे “Pay Now” का आप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करे.
- Pay Now पर क्लिक करते ही आपसे एक OTP माँगा जायेगा जो की आपके बैंक के साथ Registered Mobile Number पर आएगा. इस OTP को वहां दिए गए बॉक्स में भर दे और “Make Payment” के आप्शन पर क्लिक कर दे.
- जैसे ही आप Make Payment के आप्शन पर क्लिक करेंगे आपका पेमेंट हो जायेगा जिसका Confirmation IGNOU के साथ Registered आपके Mobile Number और Email Id पर आ जायेगा. इसका मतलब है की आपका IGNOU Re Registration Successful हो गया है.
अगर आप अपने IGNOU Re Registration का Status Check करना चाहते है जिससे की आप पता कर पाए की आपका IGNOU Re Registration Confirm हुआ या नहीं तो इसके लिए हमने एक अलग से Detail में पोस्ट लिख रखा है जिसको आप यहाँ पर क्लिक करके पढ़ सकते है.
अब मुझे आशा है की आप खुद से अपना IGNOU Re Registration Form आसानी से भर पाएंगे और आपको इसमें किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी, किसी तरह की दिक्कत होने पर आप हमें कमेंट करके अपना Problem बता सकते है.
इसी तरह के IGNOU से Related पोस्ट पढने के लिए आप हमारे Newsletter को सब्सक्राइब कर सकते है वो भी बिलकुल FREE में, आपको बस इस पोस्ट के नीचे अपना Email डालकर सब्सक्राइब के बटन पर क्लिक करना है.
अगर आपके मन में इस पोस्ट या वेबसाइट से Related किसी भी तरह का सवाल है तो आप Comment जरुर करे हम आपके कमेंट का जवाब जल्दी से जल्दी देने की कोशिश करेंगे.
अगर आपको इस पोस्ट से किसी भी तरह की मदद मिली हो तो इस पोस्ट को SHARE जरुर करे क्यूंकि शेयर करने से आप किसी जरूरतमंद की मदद कर पाएंगे.
Sir mujhe ye nhi pata hai ki kon sa sub choose karna hai plz mujhe bataye whatsapp karke 8677027163 aur sir part3 ka re registration karna hai mera hindi hons hai.kaise kare plz help me
Please aap hame hamare facebook page par contact kare, waha mai aapko acche se bata paunga.