
हेल्लो दोस्तों, अगर आप IGNOU में किसी भी तरह के कोर्स की पढाई कर रहे है और आप इसका Term End Exam देने वाले है तो आपको इसकी तैयारी के लिए IGNOU Previous Year Question Paper को जरुर पढना चाहिए | जिससे आप इसके एग्जाम की तैयारी अच्छे से कर पाए और इससे आपको एग्जाम के Pattern का भी पहले से पता चल सकेगा |
अगर आपको एग्जाम में आने वाले Questions के पैटर्न का पहले से पता होगा तो आप इसकी तैयारी अच्छे से कर पाएंगे और एग्जाम में अच्छे नंबर भी प्राप्त कर पाएंगे | आज मैं इस पोस्ट में यही बताने जा रहा हु की आप IGNOU Previous Year Question Paper कैसे डाउनलोड कर सकते है इसलिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े |
- IGNOU Online Admission FAQ, Isse Jude Sawal Aur Jawab
- IGNOU Grade Card Kaise Dekhe / Download Kaise Kare?
IGNOU Previous Year Question Paper Kaise Download Kare ?
यहाँ मैं आपको 2 Methods बताने वाला हूँ जिससे अगर कोई एक मेथड काम न करे तो आप दुसरे मेथड का उपयोग करके IGNOU Previous Year Question Paper डाउनलोड कर सके |
Method 1
- इसके लिए सबसे पहले आपको IGNOU के Official Website http://www.ignou.ac.in में जाना है |
- वहां जाने के बाद आपको इसके Menu Bar में ही एक “Student Support” का आप्शन मिलेगा, अब आपको इस आप्शन पर जाना है |

- इस आप्शन पर जाते ही इसके नीचे कुछ और आप्शन खुल जायेगा, अब आपको इन आप्शन में से “Downloads” के आप्शन पर क्लिक करना है |
- जैसे ही आप Downloads के आप्शन पर क्लिक करेंगे आप एक नए पेज में पहुच जायेंगे | इस पेज के लेफ्ट साइड में आपको बहुत सारे आप्शन मिलेंगे, IGNOU Previous Year Question डाउनलोड करने के लिए इन आप्शन में से “Question Papers” के आप्शन पर क्लिक करे |

- इस आप्शन पर क्लिक करते ही आप उस पेज पर पहुच जायेंगे जहाँ पर आपको जिस भी इयर का Question Paper चाहिए, नीचे में दिए गए Common Process को फॉलो करके उसे डाउनलोड कर सकते है |

- आगे के स्टेप्स जानने के लिए नीचे दिए गए Common Process को जरुर पढ़े |
Method 2
- इसके लिए सबसे पहले आपको IGNOU के Official Website http://www.ignou.ac.in में जाना है |
- इस वेबसाइट में आने के बाद आपको इसके Menu Bar में ही एक “Student Support” का आप्शन मिलेगा, अब आपको इस आप्शन पर जाना है |

- इस आप्शन पर जाते ही इसके नीचे कुछ और आप्शन खुल जायेगा, अब आपको इन आप्शन में से “Student Zone” के आप्शन पर क्लिक करना है |
- Student Zone के आप्शन पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर पहुच जायेंगे जहा पर आपको बहुत सारे आप्शन मिलेंगे | इसी पेज में थोडा नीचे जाने पर लेफ्ट साइड में आपको एक “Question Papers” का आप्शन मिलेगा, अब आप इस आप्शन पर क्लिक करे |

- इस आप्शन पर क्लिक करते ही आप उस पेज पर पहुच जायेंगे जहा आप पिछले मेथड के अंत में पहुचे थे |
ऊपर के दोनों मेथड का प्रयोग करके आप एक ही पेज पर पहुचेंगे, अगर कोई एक मेथड काम न करे तो आप दुसरे मेथड का उपयोग करके इस पेज पर पहुच सकते है और Previous Year Questions को नीचे के Common Process में बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते है |
- IGNOU BDP/BA Ke Subjects, Duration Aur Course Ki Detail Jankari
- IGNOU Assignment Status Kaise Check Kare? Puri Jankari
Common Process
- ऊपर के दोनों मेथड में से किसी भी मेथड का उपयोग करके आप उस पेज पर पहुच जायेंगे जहा पर आपको जिस भी इयर का Question Paper डाउनलोड करना है उसको सेलेक्ट करना पड़ेगा | आपको जिस भी इयर का Question Paper डाउनलोड करना है उसपर क्लिक करे, यहाँ मैं “June 2017” पर क्लिक कर रहा हूँ |

- June 2017 पर क्लिक करते ही आप उस पेज में पहुच जायेंगे जहाँ इग्नोऊ के द्वारा June 2017 में जितने भी प्रोग्राम का एग्जाम लिया गया था उसका लिस्ट होगा, अब आपको इनमे से जिस भी प्रोग्राम का Question Paper डाउनलोड करना है उसको ढूंढ कर, उसके सामने “June2017” लिखा हुआ मिलेगा उसपर क्लिक करे |
- जैसे ही आप June2017 पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपने जिस भी प्रोग्राम को सेलेक्ट किया होगा उस प्रोग्राम के सारे सब्जेक्ट्स के लिस्ट आ जायेंगे, अब आपको इनमे से जिस भी सब्जेक्ट का Question Paper डाउनलोड करना है उसके सामने दिए गए “June2017” के लिंक पर क्लिक करे |
- उस लिंक पर क्लिक करते ही आपने जिस भी सब्जेक्ट को चुना होगा उसका June 2017 का IGNOU Previous Year Question Paper खुल जायेगा | अब आप यहाँ से उस Question Paper को डाउनलोड भी कर सकते है और उसको अपने कंप्यूटर या मोबाइल में सेव करके रख सकते है |
अब मुझे उम्मीद है की आप IGNOU Previous Year Question Paper डाउनलोड करना सीख गए होंगे और इससे आप अपने एग्जाम की तैयारी अच्छे से कर पाएंगे और अच्छे नंबर प्राप्त कर पाएंगे |
अगर अभी भी इससे सम्बंधित किसी भी तरह का सवाल आपके मन में है तो हमें कमेंट करके जरुर बताये, हम आपके कमेंट का जवाब जल्दी से जल्दी देने की कोशिश करेंगे |
अगर इस पोस्ट से आपको किसी भी तरह की सहायता मिली हो तो इस पोस्ट को जरुर शेयर करे, शेयर करने से आप किसी जरूरतमंद की मदद करेंगे |
Leave a Reply