
हेल्लो दोस्तों, अगर आप IGNOU Online Admission Ke Liye Registration करने की सोच रहे है और आप जानना चाहते है की इसको कैसे करते है तो आप बिलकुल सही जगह आये है क्यूंकि आज मैं बताने जा रहा हूँ की आप IGNOU Online Admission Ke Liye Registration कैसे कर सकते है.
IGNOU Online Admission के पूरे Process में हमें 2 stages से गुजरना पड़ता है |
- IGNOU Online Admission Ke Liye Registration करना, और
- IGNOU Online Admission Main Process
इसके पहले stage में सबसे पहले हमें IGNOU Online Admission Ke Liye Registration करना पड़ता है. Registration करने के बाद हमें एक Username और Password मिलता है और इस Username और Password की मदद से हम IGNOU Online Admission से सम्बंधित सारी activities कर सकते है.
इस पोस्ट में मैं इसके पहले stage IGNOU Online Admission Ke Liye Registration का complete process बताने जा रहा हूँ इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े.
- IGNOU Me Online Payment Kaise Kare? Complete Process
- IGNOU BDP/BA Ke Subjects, Duration Aur Course Ki Detail Jankari
IGNOU Online Admission Ke Liye Registration Kaise Kare?
IGNOU Online Admission Ke Liye Registration करने के लिए नीचे के बताये steps को अच्छे से follow करे |
- इसके लिए सबसे पहले आप IGNOU Ke Official Website http://www.ignou.ac.in पर जाये.

- इस website में जाने के बाद इसके Menu Bar में ही “Register Online” का option मिलेगा, उसपर जाये.
- Register Online में जाते ही उसके नीचे कुछ और आप्शन खुल जायेगा, अब आपको इनमे से “Online Admission” वाले option पर क्लिक करना है.
- अब आप IGNOU Online Admission वाले पेज पर पहुँच जायेंगे. आप इस लिंक https://onlineadmission.ignou.ac.in पर क्लिक करके भी direct इस page पर पहुँच सकते है. अब आपको इस page के Right Side में “Register Yourself” का आप्शन मिलेगा, इसपर क्लिक करे.

- Register Yourself के option पर click करते ही आपके सामने एक “Student Registration Form” खुल जायेगा. अब आपको इस form में अपना Details भरना है.

- Name Of the Applicant:- इसमें जिस Student को IGNOU में Admission लेना है उसका पूरा नाम लिखे.
- Father’s Name:- इसमें अपने पिताजी का पूरा नाम लिखे. अगर आप Father के नाम की जगह पर किसी और का नाम देना चाहते है तो “Father’s” को click करके उनका Relation select कर ले और बॉक्स में उनका नाम लिखे.
- Date of Birth:- इस बॉक्स के सामने Calender का निशान है उसपर click करके अपना Date of Birth select कर ले.
- Gender:- इसमें अपना Gender select कर ले.
- Email:- इस box में अपना एक Valid Email Id डाले. यहाँ पर अपना Valid Email Id ही डाले क्यूंकि IGNOU किसी भी तरह का update आपके इसी Email Id पर भेजेगा और future में यह बहुत काम आने वाला है.
- Mobile No:- इस बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डाले.
- UserName:- इसमें आपको अपने अनुसार एक Username लेना है, आपका Username unique होना चाहिए, तभी आपको वो Username मिलेगा. अपना Username लिखने के बाद उसी के Right Side मे “Check” के button को click करके आप जान सकते है की वह Username available है या नहीं.
- Password:- इस box में अपना Password भरना है. आपका Password 4 से 16 Characters का होना चाहिए और इसमें Alphabet (a to z) और Number (1 to 9) दोनों होना चाहिए तभी यह accept किया जायेगा.
- Confirm Password:- इस box में आपने जो ऊपर Password भरा है उसी को Same To Same भरना है.
- इसके बाद Security Code को सबसे नीचे वाले box में Same To Same भर दे. अगर आपने इस फॉर्म में कुछ गलत भर दिया है तो आप सबसे नीचे दिए गए “Reset” के button पर क्लिक करके इस form को दुबारा भर सकते है.
- सारी Information भरने के बाद एक बार अच्छे से check कर ले और सबसे नीचे दिए गए “Submit” के button पर click करे.

- Submit के button पर click करने के बाद आपके सामने Welcome Page आ जायेगा, जिसमे आपका Name, Father’s Name, Mobile Number और Username लिखा हुआ होगा. इसका मतलब है की आपका IGNOU Online Admission Ke Liye Registration complete हो गया है.
आपका registration complete होने के बाद आपके दिए हुए Email Id में IGNOU की तरफ से एक Mail आएगा जिसमे आपका Username और Password दिया हुआ होगा.
Note:- यह Username और Password आपको आगे हर एक काम के लिए जरुरत पड़ेगी इसलिए इसे अच्छे से याद कर ले या कहीं पर लिख कर रख ले ताकि आप इसे न भूले.
अब आप IGNOU में Online Admission लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है |
- IGNOU BEd Ke Subjects, Eligibility, Duration Aur Course Ki Detail Jankari
- IGNOU Online Admission FAQ, Isse Jude Sawal Aur Jawab
अब मुझे आशा है की आप IGNOU Online Admission Ke Liye Registration का process अच्छे से समझ गए होंगे और अब आप खुद से ही IGNOU Online Admission के लिए Registration कर पाएंगे.
इसी तरह के IGNOU से Related पोस्ट पढने के लिए आप हमारे Newsletter को सब्सक्राइब कर सकते है वो भी बिलकुल FREE में, आपको बस इस पोस्ट के नीचे अपना Email डालकर सब्सक्राइब के बटन पर क्लिक करना है.
अगर आपके मन में इस पोस्ट या वेबसाइट से Related किसी भी तरह का सवाल है तो आप Comment जरुर करे हम आपके कमेंट का जवाब जल्दी से जल्दी देने की कोशिश करेंगे.
अगर आपको इस पोस्ट से किसी भी तरह की मदद मिली हो तो इस पोस्ट को SHARE जरुर करे क्यूंकि शेयर करने से आप किसी जरूरतमंद की मदद कर पाएंगे.
thanks … because this is very use full me.
Enrollment kitne din me at h
within one month