
हेल्लो दोस्तों, अगर आप IGNOU में Online Admission लेना चाहते है और आप इसके पुरे Process को अच्छे से जानना चाहते है तो आज इस पोस्ट में मैं आपको IGNOU Online Admission के बारे में Step-by-Step जानकारी दूंगा जिससे आप घर बैठे भी IGNOU में Online Admission ले सकते है.
IGNOU (Indira Gandhi National Open University) एक Open University है जिसमे आप लगभग सभी तरह के Courses में Admission ले सकते है और अपनी पढाई पूरी कर सकते है, चूँकि यह एक open university है इसलिए इसमें classes भी attend करने की जरुरत नहीं पड़ती है इसलिए अगर आप किसी Job या कहीं भी काम करते है तो भी IGNOU से आप अपनी पढाई पूरी कर सकते है.
- IGNOU Online Admission FAQ, Isse Jude Sawal Aur Jawab
- IGNOU BDP/BA Ke Subjects, Duration Aur Course Ki Detail Jankari
IGNOU Me Admission Kaise Karwaye?
IGNOU में एडमिशन लेने के 2 तरीके है-
- IGNOU Online Admission, और
- IGNOU Offline Admission
इस पोस्ट में मैं पहले तरीके यानि IGNOU Online Admission को detail से Step-by-Step बताऊंगा, जिससे की आपको खुद से एडमिशन लेने में किसी तरह की दिक्कत न हो.
IGNOU में Online Admission के पुरे Process में हमें 2 Stages से गुजरना पड़ता है-
- IGNOU Online Admission के लिए Registration करना, और
- IGNOU Online Admission का Process.
दोस्तों इसके पहले Stage यानि “IGNOU में Online Admission के लिए Registration” करने के ऊपर हमारा एक अलग से Post है जिसमे मैंने इसके Registration Process को Detail में बताया है. यहाँ Click करके आप उस Post को पढ़ सकते है.
इस पोस्ट में हम 1st Stage को Short में देखेंगे और 2nd Stage को detail में जानेंगे.
IGNOU Online Admission Ke Liye Registration Kaise Kare?
IGNOU Online Admission के लिए Registration यानि Account बनाने के लिए नीचे के steps को follow करे.
- इसके लिए सबसे पहले आप IGNOU Online Admission वाले website https://onlineadmission.ignou.ac.in में चले जाये.
- इस website में जाने के बाद इसके दायें साइड में “Register Yourself” का option मिलेगा, अब इसपर क्लिक करे.
- अब आपके सामने “Student Registration Form” खुलेगा. इस Form को अच्छी तरह से भर दे और “Submit” के button पर क्लिक करे.
- Submit पर क्लिक करते ही आपके सामने Welcome Page खुलेगा. इस पेज में आपका Name, Father’s Name, Mobile Number और Username दिया हुआ होगा. इसका मतलब है की आपका Registration complete हो गया है और अब आप IGNOU Online Admission के लिए तैयार है.
IGNOU Online Admission Complete Process In Hindi
दोस्तों अगर आपने IGNOU में Online Admission के लिए Registration करवा लिया है तो आप आगे के Process के लिए नीचे के Steps को follow करे.
- अगर आप IGNOU के Online Admission वाले website में है तो अच्छी बात है, अगर नहीं तो इस वेबसाइट https://onlineadmission.ignou.ac.in में चले जाये.

- इस website के दायें साइड में आपको “Login” का आप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करे.

- अब अपना Username और Password डाले और नीचे दिए गए “Security Code” को सबसे लास्ट वाले बॉक्स में भरने के बाद “Login” के button पर click करे.
अब आप IGNOU Online Admission वाले Website में Login हो जायेंगे.
IGNOU Online Admission Ke Steps
इस Website में Login करने के बाद आप अपने Home Page में आ जायेंगे जहाँ आपका Control Number दिया हुआ होगा. इसी page में आपको IGNOU Online Admission के 8 Steps दिखाई देंगे. इन सभी steps को पूरा करना है तभी आपका IGNOU में Admission Complete होगा.

- Programme Details
- Personal Details
- Qualification Details
- Course Details
- Correspondence Details
- Upload Documents
- Confirm Details
- Fee Details
आप इन 8 Steps को देखकर घबराइए नहीं ये बहुत ही आसान है. IGNOU ने हर एक Section को एक अलग step बना दिया है जिससे आपको Form भरने में आसानी हो. तो चलिए अब इन सभी steps को अलग अलग जानते है.
1. Programme Details In IGNOU Online Admission
इस step में आने के लिए आप “Continue” के आप्शन पर click करे, जो आपको Control Number के सीधे दायें तरफ मिलेगा. इस step में आप जिस भी Programme में एडमिशन लेना चाहते है उससे Related Details भरनी है.

- Programme Type:- इसमें आप जिस भी Programme में Admission लेना चाहते है, वह किस type का Programme है उसको select करे.
- Programme For Enrolment:- इसमें अपने Programme को select करे.
- Regional Center:- आप जिस भी Regional Center में Admission लेना चाहते है उसको select कर ले.
- Study Centre Code:- आपने ऊपर जो भी Regional Center चुना होगा, उसके under में जो भी Study Centre आप चुनना चाहते है उसको select कर ले.
- State Code:- आपने ऊपर जो Study Centre चुना है वो जिस भी State में आता है उसको select करे.
- Medium:- आप यह कोर्स जिस भी भाषा (Language) में करना चाहते है उसको select करे.
- Are you already student of ignou for other programme?:- इसमें आप अगर पहले से ही इग्नोऊ के किसी और Programme में पढ़ रहे है तो “Yes” और अगर नहीं पढ़ रहे है तो “No” को select करे.
सारे Information को भरने के बाद “Save” के button पर क्लिक करे. Save पर क्लिक करने पर एक pop-up आएगा, उसमे “OK” पर क्लिक करे. अब आपका यह step complete हो गया है आगे बढ़ने के लिए “Next” के button पर क्लिक करे.
2. Personal Details In IGNOU Online Admission
Next पर क्लिक करते ही आप इस step में पहुँच जायेंगे. इस step में आपको अपनी Personal Details भरनी है.

इसके पहले सेक्शन में आपको अपने बारे में details भरनी है जैसे- Name, Father’s Name, Date of Birth, Nationality, Gender, Category, Territory, Marital Status, Religion……. etc. इन सारी information को अच्छे से भर ले.
अगर आप Scholarship के लिए Deserving है या आप Scholarship लेना चाहते है तो इस step के “Scholarship Details” वाले section को भर दे.
सारे Information भरने के बाद एक बार अच्छे से check कर ले और “Save” के button पर click करे. Save पर क्लिक करते ही आपका सारा information save हो जायेगा. अब “Next” के option पर क्लिक करे.
3. Qualification Details In IGNOU Online Admission
इस Step में आपको अपने Qualification के बारे में details भरनी है.

- Relevant Qualification:- इसमें आप जिस भी Programme में Admission लेना चाहते है उसके लिए जो भी Qualification जरुरी है और जो आपको पास है उसको select करे,
- Main Subject:- आपने ऊपर जो भी Qualification select किया है उसमे जो भी Main Subject है उसको tick करे. अगर यहाँ दिखाए गए subjects में से कोई भी आपका main subject नहीं है तो Others को tick करे.
- Year of Passing:- आपने जो Qualification ऊपर select किया है उसे आपने कब पास किया है उसको select करे.
- Division:- आपने जो Qualification ऊपर select किया है उसको आपने कौन से Division से पास किया है उसको select करे.
- % of Marks:- आपने द्वारा दिए गए Qualification में आपके कितने Percent Marks आये है उसको select करे.
- Board Code:- आपने जिस भी बोर्ड से पास किया है उसको select कर ले. Graduation या उससे ऊपर के students को अगर अपना Board Code नहीं मिल रहा है तो “9999” को select करे.
सारे Information को भरने के बाद एक बार check कर ले और “Save” के button पर click करे. Save पर क्लिक करते ही आपका सारा information save हो जायेगा. आगे बढ़ने के लिए “Next” के option पर क्लिक करे.
4. Course Details In IGNOU Online Admission
इस Step में आपको अपने Course से Related Subjects को चुनना होगा. यहाँ आप जो भी subjects चुनना चाहते है उसको select कर ले. अगर आप किसी ऐसे कोर्स में एडमिशन ले रहे है जिसमे Subjects confirm है तो direct आपका Subjects का लिस्ट आ जायेगा.

सारे Subjects को select करने के बाद “Save” पर क्लिक करे. Save में click करने के बाद आपको एक और मौका दिया जायेगा जिससे की आप अपने चुने गए subjects को change कर सकते है.
अगर अभी भी आपको किसी subject को change करना है तो नीचे में “Edit” के option पर क्लिक करके कर सकते है. अगर सब कुछ सही है तो “Next” पर click करे.
5. Correspondence Details In IGNOU Online Admission
इस Step में आपको अपना Address भरना होगा. यहाँ आप वही address भरे जिसमे अगर IGNOU आपको किसी भी तरह का Letter, Study Material, Assignments भेजे तो वो आसानी से आपको मिल जाये. यहाँ दिए हुए Address में ही IGNOU आपसे किसी भी तरह का Communication करेगा. इसमें आप अपना एक Mobile Number और Valid Email Id जरुर दे क्यूंकि यह आगे आपको बहुत काम आएगा.

सारे Information भरने के बाद एक बार अच्छे से check कर ले और “Save” के button पर click करे. Save पर क्लिक करते ही आपका सारा information save हो जायेगा. अब “Next” के option पर क्लिक करे.
6. Upload Documents In IGNOU Online Admission
इस step में आपको अपना सारा Scanned Documents को upload करना होगा. इसके लिए आप “Select” पर click करके जिस भी document को upload करना चाहते है उसको select कर ले. Document Type select करने के बाद “Upload” का option आ जायेगा, अब upload में क्लिक करके अपना Document को upload कर दे.

यहाँ आप अपना Photo, Signature, Qualification से Related Certificate, Date Of Birth Proof, अगर आप Reservation लेना चाहते है तो उससे Related Proof को upload कर दे.
सारे Document upload करने के बाद उसके नीचे “Self Declaration” मिलेगा उसको tick करके IGNOU university के Term and Conditions को accept कर ले और इसके बाद “Next” के button पर क्लिक करे.
Note:- आप यहाँ इस बात का ध्यान रखे की आप यहाँ जो भी documents upload करेंगे वह 100 KB से कम size का होना चाहिए. अगर ये 100 KB से ज्यादा के होंगे तो upload नहीं होंगे.
7. Confirm Details In IGNOU Online Admission
जैसे ही आप Next पर क्लिक करेंगे, आपने ऊपर के 6 steps में जो भी भरा होगा उसका सारा details आपके सामने आ जायेगा. यहाँ आप अपने सारे details को अच्छे से check कर ले और अगर आपको किसी तरह की गलती नज़र आती है तो हर एक Section के सामने “Edit” का button मिलेगा, उसपर क्लिक करके उसमे आप सुधार कर सकते है.
अगर आपके भरे गए सारे details सही है तो इस पेज के सबसे नीचे में जाये और वहां आपको एक “Declaration” मिलेगा जिसको आप tick कर दे. इस Declaration में लिखा रहता है की आपने सारे details को चेक कर लिया है और आप इसे Accept करते है. अगर इसके बाद आप अपने किसी Detail को change करना चाहे तो नहीं कर सकते है. अब इसे tick कर दे और “Next” के button को क्लिक करे.
8. Fee Details In IGNOU Online Admission
Next पर click करते ही आप Fee Details वाले पेज पर पहुँच जायेंगे. इस पेज में आप “Select” पर क्लिक करके “Credit/Debit/Net Banking” को select कर ले.

इसके बाद आपका जो भी Fee होगा वह Calculate होकर आपके सामने आ जायेगा.
इस page में आपका Control Number, Transaction ID, Programme Name और Fee लिखा होगा. fee pay करने के लिए “Make Payment” पर click करे.
Make Payment पर click करने के बाद आपके पास Credit Card, Debit Card और Net Banking से पेमेंट करने का option आ जायेगा. यहाँ आप जिस भी तरीके से payment करना चाहते है उसको select कर ले. इसको select करने के बाद आपने जिस भी method को चुना होगा उसको अनुसार details भरे और अपना payment कर दे.
जब आप पेमेंट कर लेंगे तो आपके पास एक “Payment Confirmation” का पेज आ जायेगा. यह Payment Confirmation का Receipt है जिसमे आपके payment से related सारा information होगा. इस पेज को आप “Print / Save” करके रख ले जिससे आगे अगर आपको किसी तरह की दिक्कत हो तो आपके पास कोई proof हो.
इस पेज को Print / Save करने के बाद “Next” पर click करे.
इसके बाद आपके सामने आपका “Registration Form” आ जायेगा. इसमें आपके द्वारा डाला गया सारा Information होगा. इस form को भी Print / Save करके रख ले. यह Registration Form आपके Future Reference के लिए है, जो की आपको आगे किसी तरह की गडबडी होने पर बहुत काम आएगा.

अब आपका IGNOU Online Admission complete हो गया है. आपने IGNOU में Online Admission के सारे Steps को Complete कर लिया है.
अभी कुछ दिनों तक आपका Status Under Review रहेगा. अभी आपके द्वारा डाले गए Information और Upload किये गए Documents को verify किया जायेगा.
अगर आपने सारी Information और Documents सही सही डाले होंगे तो कुछ दिनों में आपका एडमिशन Confirm हो जायेगा. जब आपका एडमिशन Confirm हो जायेगा तो आपने जो भी Mobile Number और Email Id दिया होगा उसमे Confirmation SMS और Mail आ जायेगा.
अब मुझे आशा है की आप IGNOU में Online Admission के process को अच्छे से समझ गए होंगे और अब आप खुद से भी IGNOU Admission कर पाएंगे.
इसी तरह के IGNOU से Related पोस्ट पढने के लिए आप हमारे Newsletter को सब्सक्राइब कर सकते है वो भी बिलकुल FREE में, आपको बस इस पोस्ट के नीचे अपना Email डालकर सब्सक्राइब के बटन पर क्लिक करना है.
अगर आपके मन में इस पोस्ट या वेबसाइट से Related किसी भी तरह का सवाल है तो आप Comment जरुर करे हम आपके कमेंट का जवाब जल्दी से जल्दी देने की कोशिश करेंगे.
अगर आपको इस पोस्ट से किसी भी तरह की मदद मिली हो तो इस पोस्ट को SHARE जरुर करे क्यूंकि शेयर करने से आप किसी जरूरतमंद की मदद कर पाएंगे.
Sir mera form fill karte samay email id ka ek word wrong fill ho gya hai…Kya ye sudhar ho sakta hai..Help me pls
Email change karne ka online koi bhi process nahi hai, aap apne regional centre se contact kare waha se change ho jayega.
Kitane din me admission confirmation message ata hai maximum and minimum day batane ki kast kare
IGNOU Admission confirm hone me lagbhag 1 mahine ka samay lag jata hai.
enrollment num kitne din me aajata h
Jab aapka admission confirm ho jayega, tabhi aapko enrollment number milega.
Online process complete krne k baad form ko kahi submit bhi karna h kya . plz
apply karte samay kitna fee paid karna padta hai
Har Programme ke liye alag alag fee lagta hai.
sir online karte samay name galat bhara gaya sudhar kaise hoga aur kab tak date he and kitta waqt lagenge sudhar hone me
please contact your regional centre.
Sir mera ragistration form submit nahi ho pa Raha jabki mai sabkuchh sahi bhar Rahi hu.
Maine kai baar koshish Kiya phir bhi nahi ho Raha.
Sir admission karane k kitne din baad I’d aati h
Lagbhag 2 se 3 month ke baad