
हेल्लो दोस्तों, क्या आप IGNOU MSW (Master of Social Work) Programme में Admission लेना चाहते है? और क्या आप इस कोर्स के बारे में detail में जानकारी चाहते है? तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े क्यूंकि मैं इस पोस्ट आपको IGNOU के MSW Course के बारे में हरेक जानकारी देने जा रहा हूँ.
IGNOU का यह प्रोग्राम उन विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभदायक साबित हो सकता है जो समाज कार्य (Social Work) में Master Degree करना चाहते है. इस कोर्स में आपको वैश्विकरण (Globalization), प्रवास (Migration), भारत में समाज कार्य का इतिहास तथा HIV AIDS के बारे में पढाया और practical करवाया जायेगा.
जरुर पढ़े:-
- IGNOU MCA Course Details, Subjects, Eligibility, Duration and More
- IGNOU Online Admission Complete Process In Hindi
Eligibility for IGNOU MSW Programme
IGNOU के इस प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए आपके पास किसी भी Recognized University से Bachelor Degree या इससे Higher Degree होनी चाहिए, तभी आप इसमें एडमिशन ले सकते है.
Medium of IGNOU MSW Programme
इस कोर्स को आप हिन्दी और अंग्रेजी, दोनों में से किसी एक भाषा में पढ़ सकते है. इसमें एडमिशन के समय आप जिस भी भाषा का चयन करेंगे आपको आपका Study Material उसी भाषा में मिलेगा.
Duration of IGNOU MSW Programme
इसमें आपको अपना कोर्स पूरा करने के लिए कम से कम 2 साल और अधिकतम 5 साल दिए जाते है. इसी अवधि में आपको अपने सभी subjects में पास होना होगा.
IGNOU MSW Fee
इस कोर्स की fee हर साल बदलती रहती है, इसलिए मेरी सलाह यह है की आप इसमें एडमिशन लेने से पहले एक बार इसकी fee जरुर पता कर ले.
IGNOU MSW Subjects
इग्नू के द्वारा इस प्रोग्राम में जितने भी subjects provide करवाए जाते है वो सारे subjects मैंने नीचे दिए है. आपको अपने दोनों year में कम से कम total 66 Credits के subjects लेने होंगे.
IGNOU MSW 1st Year Subjects
- MSW 1 – Origin and Development of Social Work
- MSW 2 – Professional Social Work: Indian Perspectives
- MSW 3 – Basic Social Science Concepts
- MSW 4 – Social Work and Social Development
- MSW 5 – Social Work Practicum and Supervision
- MSW 6 – Social Work Research
- MSWL 1 – Social Work Practicum-I (Practical)
IGNOU MSW 2nd Year Subjects
Compulsory Subjects
- MSW 7 – Casework and Counselling: Working with Individuals
- MSW 8 – Social Group Work: Working with Groups
- MSW 9 – Community Organisation Management for Community Development
- MSWL 2 – Social Work Practicum-II (Practical)
Elective Subjects (Choose any two in 2nd year)
- MSWE 1 – HIV/AIDS: Stigma, Discrimination and Prevention
- MSWE 2 – Women & Child Development
- MSWE 3 – Disaster Management
- MSW 10 – Introduction to Philanthropic Social Work
- MSWP 1 – Dissertation (Project Work)
ऊपर दिए गए सभी Subjects के Credits देखने के लिए नीचे के image को देखे, जिसमें सभी subject के अलग अलग Credits दिए गए है.

IGNOU MSW Assignments
इस प्रोग्राम में आप जितने भी subjects लेंगे आपको उन सभी के अलग अलग assignments बनाने होंगे और उन सभी को उनकी जमा करने की अंतिम तारीख तक जमा करना होगा. ऐसा नहीं करने पर आपको एग्जाम में appear होने नहीं दिया जा सकता है या आपका result रोका जा सकता है.
जरुर पढ़े:-
- IGNOU M.Com Subjects, Eligibility, Duration aur Course Ki Detail Jankari
- IGNOU Assignments Banane Ke Rules & Guidelines Ki Detail Jankari
अब मुझे आशा है की आपको IGNOU के MSW Programme के बारे में बहुत सारी जानकारी मिल गयी होगी और आपके इससे सम्बंधित बहुत सारे doubts भी clear हुए होंगे.
अगर आपको इस पोस्ट या website से सम्बंधित किसी भी तरह का सवाल या सुझाव हो तो हमें Comment Box में जरुर बताये.
हमारे इसी तरह के Posts के update तुरंत पाने के लिए हमारे Newsletter को जरुर से Subscribe कर ले. साथ ही आप हमारे YouTube Channel “IGNOU Hub India” को भी Subscribe कर सकते है.
अगर आपको इस पोस्ट से किसी तरह का भी लाभ हुआ है तो इसे जरुर से SHARE करे.
Msw ka complete krne me total kitna paisa padega sir mujhe yahi jana h so plzz
yah har saal change hota rahta hai, isliye aap kisi bhi IGNOU ke study centre me jakar pata kar le