
हेल्लो दोस्तों, क्या आप IGNOU MCom में Admission लेना चाहते है और क्या आप इसकी Eligibility, Duration और Course की डिटेल जानकारी चाहते है तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए क्यूंकि मैं इस पोस्ट में IGNOU MCom Subjects, Eligibility, Duration Aur Course Ki Detail Jankari देने जा रहा हूँ.
इस पोस्ट को पढने के बाद आप Decide कर पाएंगे की यह कोर्स आप कर पाएंगे या नहीं और इसके लिए आपको क्या क्या करना पड़ेगा और किन चीजों की जरुरत पड़ेगी.
जरुर पढ़े:-
- IGNOU BDP/BA Ke Subjects, Duration Aur Course Ki Detail Jankari
- IGNOU Online Admission Complete Process In Hindi
Masters Of Commerce From IGNOU
IGNOU M.Com का Main aim यह है की जो भी students यह कोर्स करेगा उसको Finance, International Business, E-Commerce and Accounting के फील्ड में skilled करना, जिससे की वो अपने देश के प्रगति में योगदान दे सके.
IGNOU M.Com के subjects को International Business के अनुसार तैयार किया गया है. इसके कुछ Spaciality नीचे दिए गए है:-
- International Business के प्रोग्राम के ऊपर फोकस किया जाना.
- International Business के टॉप के विद्वान लोगो के द्वारा इसका syllabus तैयार किया जाना.
- Students के लिए Centralize Study Material का होना.
- Regular Teleconferencing
- Teleconfrencing के माध्यम से spacialists के साथ अपने प्रॉब्लम को discuss कर पाना.
IGNOU MCom Admission Ke Liye Eligibility
इसमें एडमिशन लेने के लिए आपके पास किसी भी मान्यताप्राप्त (Recognised) University से किसी भी Discipline में Graduation या इससे Higher Degree होना चाहिए.
IGNOU M.Com Ka Medium
IGNOU से M.Com का कोर्स आप Hindi और English, दोनों में से किसी एक Language में पढ़ सकते है. आप जिस भी भाषा को एडमिशन के समय Choose करेंगे उसी भाषा में आपको Study Material भेजा जायेगा.
जरुर पढ़े:-
- IGNOU Online Admission FAQ, Isse Jude Sawal Aur Jawab
- IGNOU Previous Year Question Kaise Download Kare?
IGNOU MCom Duration
इग्नोऊ एम.कॉम 2 साल का कोर्स है लेकिन आपको इसे complete करने के लिए 5 साल दिए जाते है मतलब की आपको इस कोर्स को Minimum 2 साल में और Maximum 5 साल में ख़तम करना होगा.
IGNOU MCom Fee Details
इसका fee हर session के साथ बदलता रहता है इसलिए मेरी राय यह है की इसका fee आप इसके official Website में चेक कर ले या फिर IGNOU के Study Center या Regional Center में जाकर पता कर ले.
IGNOU MCom Subjects
इसमें टोटल 12 subjects होते है और सभी subjects के लिए 6 credits दिया जाता है मतलब की आपको 2-5 साल के पुरे कोर्स में 72 Credits complete करने होंगे तभी आपका M.Com पूरा होगा.
IGNOU MCom 1st Year Subject Codes And Name
- IBO-01 – International Business Environment
- IBO-02 – International Marketing Management
- IBO-03 – India’s Foreign Trade
- IBO-04 – Export Import Procedures and Documentation
- IBO-05 – International Marketing Logistics
- IBO-06 – International Business Finance
IGNOU MCom 2nd Year Subject Codes And Name
- MCO-01 – Organization Theory and Behaviour
- MCO-03 – Research Methodology and Statistical Analysis
- MCO-04 – Business Environment
- MCO-05 – Accounting for Managerial Decisions
- MCO-06 – Marketing Management
- MCO-07 – Financial Management
IGNOU MCom Me Milne Wale Degree
इग्नोऊ के इस कोर्स में आपको दो तरह के Degree दिए जाते है:-
- First Year के 36 Credits यानि IBO-01 से IBO-06 सभी subjects को complete करने के बाद International Business Operations में Post Graduate (P.G.) Diploma की Degree दी जाती है.
- First Year और Second Year के सभी subjects यानि 72 Credits complete करने के बाद International Business Operations में M.Com की डिग्री दी जाती है.
IGNOU MCom Me Admission
इग्नोऊ एम.कॉम में एडमिशन आप जनवरी सेशन और जुलाई सेशन दोनों में जब इसका एडमिशन चलता है तब आप ले सकते है.
जरुर पढ़े:-
- IGNOU Assignment Question Kaise Download Kare?
- IGNOU BEd Ke Subjects, Eligibility, Duration Aur Course Ki Detail Jankari
अब मुझे आशा है की आपको IGNOU M.Com के बारे में बहुत सारी जानकारी मिल गयी होगी और इससे सम्बंधित आपके मन में जितने भी सवाल होंगे उनके भी जवाब मिल गए होंगे. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो Comment जरुर करे.
इसी तरह के IGNOU से Related पोस्ट पढने के लिए आप हमारे Newsletter को सब्सक्राइब कर सकते है वो भी बिलकुल FREE में, आपको बस इस पोस्ट के नीचे अपना Email डालकर सब्सक्राइब के बटन पर क्लिक करना है. और इन सभी का Video Tutorial देखने के लिए आप हमारे YouTube Channel “IGNOU Hub India” को भी सब्सक्राइब कर सकते है.
अगर आपको इस पोस्ट से किसी भी तरह की मदद मिली हो तो इस पोस्ट को SHARE जरुर करे क्यूंकि शेयर करने से आप किसी जरूरतमंद की मदद कर पाएंगे.
Can I registered in m. Com and B. Ed in same year
Yes you can, but if your exams coincide then ignou will be not resposponsible.. and for more information plz visit your regional centre..
Can I appear in mcom 2nd year tee with 3 courses out of 6.
6 months after clearing mcom 1st year?
Yes, You can