
हेल्लो दोस्तों, क्या आप IGNOU से MCA यानि Masters of Computer Application करना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े क्योंकि मैं इस पोस्ट में IGNOU MCA Ka Course Details, Subjects, Duration, Eligibility के बारे में विस्तार से बताने जा रहा हूँ.
IGNOU के इस MCA कोर्स में mathematical, computing, communications / networking और commercial problems के समाधान के लिए Software Technology के application पर जोर दिया गया है.
- IGNOU Online Admission Complete Process In Hindi
- Previous Year Question IGNOU Ka Kaise Download Kare?
IGNOU MCA Programme Eligibility
इस कोर्स में एडमिशन लेने के लेने के लिए किसी भी Recognized University से कम से कम 3 साल की अवधि (Period) का कोई भी Bachelor’s Degree होना चाहिए, साथ ही 10+2 or Graduation Level में एक subject, Mathematics होना चाहिए अन्यथा (Else) आपको IGNOU MCA course के साथ BCS-012 कोर्स करना होगा और उसमे पास भी होना होगा.
IGNOU MCA Programme Medium
यह कोर्स आप केवल अंग्रेजी भाषा में ही कर सकते है और इसमें आपको Study Material भी अंग्रेजी भाषा में ही दी जाएगी.
IGNOU MCA Programme Duration
इस कोर्स में आपको minimum 3 साल और maximum 6 साल दिए जाते है. मतलब आप कम से कम 3 साल में अपना कोर्स पूरा कर सकते है या अधिक से अधिक 6 साल में पुरा कर सकते है.
IGNOU ने MCA (Masters of Computer Application) programme को semester में बांटा है. पुरे तीन साल में आपको 6 semesters में एग्जाम देने होंगे.
IGNOU MCA Programme Fee
इस कोर्स की fee हर साल बदलती रहती है इसलिए मेरी राय यह है की आप इस कोर्स में एडमिशन लेने से पहले IGNOU के वेबसाइट में जाकर इसकी fee पता कर ले.
IGNOU MCA Programme Ke Subjects
इस कोर्स में आपको जितने भी Subjects पढने होंगे उसका list नीचे दिया गया है. सभी सब्जेक्ट semester के अनुसार दिया गया है.
- IGNOU Online Admission FAQ, Isse Jude Sawal Aur Jawab
- IGNOU BDP/BA Ke Subjects, Duration Aur Course Ki Detail Jankari
1st Semester Subject Codes And Name
- MCS-11 – Problem Solving and Programming
- MCS-12 – Computer Organization and Assembly Language Programming
- MCS-13 – Discrete Mathematics
- MCS-14 – Systems Analysis and Design
- MCS-15 – Communication Skills
- MCSL-16 – Internet Concepts and Web Design
- MCSL-17 – C and Assembly Language Programming Lab
2nd Semester Subject Codes And Name
- MCS-21 – Data and File Structures
- MCS-22 – Operating System Concepts and Networking Management
- MCS-23 – Introduction to Database Management Systems
- MCS-24 – Object Oriented Technologies and Java Programming
- MCSL-25 – Lab (based on MCS-021, 022, 023 & 024)
3rd Semester Subject Codes And Name
- MCS-31 – Design and Analysis of Algorithms
- MCS-32 – Object Oriented Analysis and Design
- MCS-33 – Advanced Discrete Mathematics
- MCS-34 – Software Engineering
- MCS-35 – Accountancy and Financial Management
- MCSL-36 – Lab (based on MCS-032, 034 and 035)
4th Semester Subject Codes And Name
- MCS-41 – Operating Systems
- MCS-42 – Data Communication and Computer Networks
- MCS-43 – Advanced Database Management Systems
- MCS-44 – Mini Project
- MCSL-45 – Lab (UNIX & Oracle)
5th Semester Subject Codes And Name
- MCS-51 – Advanced Internet Technologies
- MCS-52 – Principles of Management and Information Systems
- MCS-53 – Computer Graphics and Multimedia
- MCSL-54 – Lab (based on MCS-051 & 053)
Elective Course
- MCSE-03 – Artificial Intelligence and Knowledge Management
- MCSE-04 – Numerical and Statistical Computing
- MCSE-11 – Parallel Computing
6th Semester Subject Codes And Name
- MCSP-60 – Project
अगर आप ऊपर बताये गए सभी subjects के Credits यानि कौन सा सब्जेक्ट कितने credits का है यह देखना चाहते है तो नीचे के image को देखे.

ऊपर बताये गए सभी subjects में आपको पास होना पड़ेगा तभी आपको IGNOU की तरफ से MCA की degree दी जाएगी.
- IGNOU Hall Ticket / Admit Card Kaise Download Kare?
- IGNOU Assignment Submit Karne Ki Last Date Kab Hoti Hai?
IGNOU MCA Practical Sessions and Compulsory Attendance
इस कोर्स के Practical Sessions आपके study centre के computer centres / labs में करवाए जायेंगे. आपको हर एक lab course में कम से कम 70% attendance पूरी करना जरुरी है, अगर आप किसी lab course में 70% उपस्थिति पूरी नहीं कर पाते है तो आपको फिर से उस lab course में re register करके उसमे पास होना होगा.
IGNOU MCA Assignments
इग्नोऊ के इस कोर्स में आपको प्रत्येक subject के लिए एक assignment बनाना होगा, बिना assignment के आप इस कोर्स में पास नहीं हो सकते इसलिए अपने सभी subjects के assignment बना कर समय पर जमा कर दे.
दोस्तों, अब मुझे आशा है की आपको IGNOU MCA कोर्स के बारे में आपको काफी जानकारी हो गयी होगी लेकिन अगर अभी भी आपके मन में किसी तरह का सवाल है तो Comment जरुर करे, मैं जल्दी से जल्दी आपको reply देने की कोशिश करूँगा.
अगर आप हमारे नए पोस्ट की Notification तुरंत अपने मोबाइल में चाहते है तो हमारे Newsletter को Subscribe जरुर करे, और इसके साथ ही आप हमारे YouTube Channel “IGNOU Hub India” को भी Subscribe करके हमारे साथ जुड़ सकते है.
इस पोस्ट से अगर आपको किसी तरह की भी मदद मिली हो तो इसे SHARE जरुर करे, Share करने से आप किसी की Help कर सकते है.
Leave a Reply