
हेल्लो दोस्तों, क्या आप IGNOU MARD (Master of Arts in Rural Development) Programme में एडमिशन लेना चाहते है? और क्या आप इस course के बारे में पूरी जानकारी चाहते है? तो इस पोस्ट को अंत तक अच्छे से पढ़े क्यूंकि मैं इस पोस्ट में IGNOU के MARD Course के बारे में विस्तार से बताने जा रहा हूँ.
इग्नू के द्वारा उपलब्ध करवाया गया यह कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए लाभदायक साबित हो सकता जो ग्रामीण विकास के क्षेत्र में काम करने को इच्छुक है. इस तरह के Students इस Programme में एडमिशन लेकर अपनी Knowledge बढ़ा सकते है और इसका लाभ उठा सकते है.
जरुर पढ़े:-
Eligibility for IGNOU MARD Programme
इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त University से कम से कम Bachelor Degree या इससे Higher degree होनी चाहिए, तभी आप IGNOU के इस प्रोग्राम में admission ले सकते है.
Medium of IGNOU MARD Programme
इग्नोऊ का यह प्रोग्राम आपको दो भाषाओं में उपलब्ध कराया जाता है, यह दोनों भाषाएँ है- हिन्दी और English. इसमें एडमिशन लेते समय आपको इन्ही दोनों भाषाओ में से किसी एक भाषा का चयन करना होगा, आप जिस भी भाषा का चुनाव करेंगे आपको आपका study material उसी भाषा में मिलेगा.
Duration of IGNOU MARD Programme
इस कोर्स को करने के लिए आपको कम से कम 2 साल और अधिकतम 5 साल दिए जाते है, आपको इसी अवधि में इस कोर्स को पूरा करना होगा यानि की इसके सभी subjects में पास होना होगा तभी आपको इसकी degree दी जाएगी.
IGNOU MARD Fee
इग्नोऊ के इस प्रोग्राम की fee हर साल बदलती रहती है, इसलिए मेरी सलाह यह है की आप इसमें एडमिशन लेने से पहले इसकी fee जरुर पता कर ले.
IGNOU MARD Subjects
इस कोर्स में IGNOU के द्वारा जितने भी subjects provide करवाए जाते है, वो सारे subjects मैं नीचे दे रहा हूँ. इन प्रोग्राम में दोनों साल में मिलकर कम से कम 66 Credits के subjects लेने होंगे.
IGNOU MARD 1st Year Subjects
- MRD 101 – Rural Development – Indian Context
- MRD 102 – Rural Development Programmes
- MRD 103 – Rural Development – Planning and Management
- MRD 4 – Research Methods in Rural Development
- MRDP 1 – Dissertation
IGNOU MARD 2nd Year Subjects (Choose any five)
- RDD 6 – Rural Health Care
- RDD 7 – Communication and Extension in Rural Development
- MRDE 101 – Rural Social Development
- MRDE 2 – Voluntary Action in Rural Development
- MRDE 3 – Land Reforms and Rural Development
- MRDE 4 – Enterpreneurship and Rural Development
ऊपर दिए गए सभी subjects के credits देखने के लिए नीचे दिए गये photo को देखे, जिसमे सभी subjects के अलग अलग credits दिए गए है.

IGNOU MARD Assignments
इस प्रोग्राम में आप जितने भी subjects लेंगे आपको उन सभी के अलग अलग assignment बनाने होंगे. सभी के अलग अलग असाइनमेंट बना कर आपको इसकी अंतिम तारीख तक जमा करना होगा. अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपको exam में appear होने नहीं दिया जा सकता है.
- IGNOU B.Ed Ke Subjects, Eligibility, Duration Aur Course Ki Detail Jankari
- IGNOU Id Card Download Kaise Kare? Complete Process
अब मुझे आशा है की आपको IGNOU के MARD Programme के बारे में काफी जानकारी हो गयी होगी और आपके बहुत सारे confusion भी दूर हुए होंगे.
अगर आपको अभी भी इस पोस्ट या website से सम्बंधित किसी तरह का सवाल या सुझाव है तो हमें Comment Box में जरुर बताये.
इसी तरह के पोस्ट के Update तुरंत पाने के लिए हमारे Newsletter को Subscribe जरुर करे. साथ ही आप हमारे YouTube Channel “IGNOU Hub India” को भी subscribe कर सकते है.
अगर आपको इस पोस्ट से किसी तरह का भी लाभ हुआ हो तो इसे जरुर SHARE करे, जिससे मुझे इसी तरह के पोस्ट लिखने की energy मिल सके और आप लोगो तक जानकरी पहुंचता रहूँ.
Sir MARD me admission ke liye kya-kya document lagega??