
हेल्लो दोस्तों, क्या आप IGNOU MAPC (Master of Arts in Psychology) Programmme में admission लेना चाहते है? और क्या आप इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी detail में जानना चाहते है? तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े क्योंकि मैं इस पोस्ट में आपको IGNOU के MAPC Course के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहा हूँ.
इस कोर्स में आपको base of psychology, human behaviour के बारे में depth investigation, psychology principle और techniques and skills के बारे में पढाया जायेगा.
यह प्रोग्राम वैसे students के लिए उपयोगी है जो मनोविज्ञान में post graduation करना चाहते है और जो इसमें अपना career बनाना चाहते है.
जरुर पढ़े:-
- IGNOU Online Admission Ke Liye Registration Kaise Kare?
- IGNOU Online Admission Complete Process In Hindi
Eligibility of IGNOU MAPC Programme
इस प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में Bachelor’s Degree होना जरुरी है.
Medium of IGNOU MAPC Programme
इग्नोऊ के इस प्रोग्राम को आप केवल English भाषा में ही पढ़ सकते है.
Duration of IGNOU MAPC Programme
इस प्रोग्राम को complete करने के लिए आपको कम से कम 1 साल और अधिकतम 4 साल दिए जाते है, इसी अवधि में आपको अपने सभी subjects में पास होना होगा.
IGNOU MAPC Fee
इस प्रोग्राम की fee हर साल बदलती रहती है इसलिए मेरी सलाह यह है की आप इसमें एडमिशन लेने से पहले एक बार इसकी fee जरुर पता कर ले.
IGNOU MAPC Subjects
जितने भी subjects इस प्रोग्राम के लिए IGNOU provide करवाता है मैं वो सारे आपको नीचे दे रहा हूँ. आपको इस प्रोग्राम में total 64 Credits के subjects चुनने होंगे.
IGNOU MAPC 1st Year Subjects
- MPC 1 – Cognitive Psychology, Learning and Memory
- MPC 2 – Life Span Psychology
- MPC 3 – Personality: Theories and Assessment
- MPC 4 – Advanced Social Psychology
- MPC 5 – Research Methods in Psychology
- MPC 6 – Statistics in Psychology
- MPCL 7 – Practicum in Experimental Psychology & Psychological Testing
IGNOU MAPC 2nd Year Subjects (Choose any one group)
Group A: Clinical Psychology
- MPCE 11 – Psychopathology
- MPCE 12 – Psychodiagnostics
- MPCE 13 – Psychotherapeutic methods
- MPCE 14 – Practicum in Clinical Psychology
- MPCE 15 – Internship
- MPCE 16 – Project
Group B: Counselling Psychology
- MPCE 21 – Counselling Psychology
- MPCE 22 – Assessment in Counselling and Guidance
- MPCE 23 – Interventions in Counselling
- MPCE 24 – Practicum in Counselling Psychology
- MPCE 25 – Internship
- MPCE 26 – Project
Group C: Industrial and Organizarional Psychology
- MPCE 31 – Organisational Behaviour
- MPCE 32 – Human Resource Development
- MPCE 33 – Organisational Development
- MPCE 34 – Practicum in Industrial and Organisational Psychology
- MPCE 35 – Internship
- MPCE 36 – Project
इस प्रोग्राम के हर एक subjects के अलग अलग credits देखने के लिए मैंने नीचे एक image दिया हुआ है जिसमे मैंने सभी subjects के अलग अलग credits दिए है.

IGNOU MAPC Assignments
इस प्रोग्राम में आप जितने भी subjects लेंगे आपको उन सभी के अलग अलग असाइनमेंट बनाने होंगे और उन सभी को जमा करना होगा. ऐसा नहीं करने पर आपको एग्जाम में appear होने नहीं दिया जा सकता है और आपका रिजल्ट भी रोका जा सकता है.
जरुर पढ़े:-
- IGNOU BDP / BA Ke Subjects, Duration, Eligibility aur Course Ki Detail Jankari
- IGNOU Assignment Banane Ke Rules & Guidelines Ki Details Jankari
अब मुझे आशा है की आपको IGNOU के MAPC Programme के बारे में बहुत जानकारी मिल गयी होगी और आप इसके बारे बहुत कुछ जान गए होंगे.
अगर आपको अभी भी इस पोस्ट या वेबसाइट से सम्बंधित किसी तरह का सवाल या सुझाव है तो हमें Comment Box में जरुर बताये.
हमारे इसी तरह के पोस्ट के अपडेट तुरंत पाने के लिए हमारे Newsletter को जरुर से Subscribe कर ले. साथ ही आप हमारे YouTube Channel “IGNOU Hub India” को भी Subscribe कर सकते है.
अगर आपको इस पोस्ट से किसी तरह का लाभ हुआ है तो इसे SHARE जरुर करे.
Leave a Reply