
हेल्लो दोस्तों, अगर आप IGNOU Term End Exam Hall Ticket या Admit Card Download करना चाहते है और आपको नहीं पता है की आप इसे कैसे डाउनलोड कर सकते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े. इस Post में मैं आपको IGNOU Hall Ticket / Admit Card December 2018 Download Kaise Kare? के बारे में detail से बताने जा रहा हूँ और आखिर में Hall Ticket से सम्बंधित एक सावधानी भी बताऊंगा जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा.
जिस तरह से किसी भी एग्जाम के लिए Admit Card जरुरी होता है उसी तरह से IGNOU के Exam के लिए IGNOU Hall Ticket जरुरी होता है. IGNOU में Admit Card की जगह Hall Ticket जारी किया जाता है क्योंकि इसमें Admit Card को ही Hall Ticket बोला जाता है. बिना Hall Ticket के Exam Centre में Enter करने नहीं दिया जाता है.
- IGNOU Date Sheet Download Karke Exam Date Kaise Pata Kare?
- [IGNOU] Assignment Status Kaise Check Kare? Puri Jankari
IGNOU Hall Ticket / Admit Card Kaise Download Kare?
IGNOU Hall Ticket / Admit Card Download करने के लिए नीचे दिए गए Stages को follow करे-
Stage 1
- इसके लिए आपको सबसे पहले IGNOU के Official Website http://www.ignou.ac.in पर जाना होगा.

- इसमें जाने के बाद इसके Menu Bar में ही आपको “Student Support” का एक option मिलेगा, अब इसपर जाएँ.
- Student Support पर जाते ही इसके नीचे कुछ और options खुल जायेंगे, अब आपको इनमे से “Results” वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Stage 2
- अब आप एक नए पेज पर आ जायेंगे, इसके बाएं तरह आपको बहुत सारे option मिलेंगे, आपको इनमे से “Hall Ticket/Admit Card” के आप्शन पर क्लिक करना है.

- अब एक पेज खुल जायेगा जिसमे Hall Ticket से सम्बंधित जितने भी links होंगे वो आपके सामने आ जायेंगे. अगर आपके एग्जाम का Hall Ticket आ चूका होगा तो उससे related लिंक आपको यहाँ पर दिख जायेगा. अब आप अपने Exam से related लिंक पर क्लिक करे.
Stage 3
- जैसे ही आप अपने Exam से related link पर क्लिक करेंगे तो आपको एक अलग पेज पर ले जाया जायेगा जिसमे आपको कुछ Information भरने होंगे.

- इसके सबसे उपर वाले बॉक्स में आप अपना 9 अंको का “Enrolment Number” भर दे.
- दुसरे वाले बॉक्स में आपको अपना “Programme” चुनना है. इसके बाद इसके नीचे वाले “Submit” के बटन पर क्लिक करना है.
- जैसे ही आप Submit पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका Hall Ticket खुल जायेगा और अब आप यहाँ से इसे Download कर सकते है और साथ ही इसे Print भी कर सकते है.
इस IGNOU Hall Ticket / Admit Card में आपका “Name, Enrolment Number, Control Number, Exam Centre Code, Exam Centre Address, Exam Date और Time” दिया हुआ होगा. आपके Hall Ticket में जो Exam dates दिए हुए है उसी के अनुसार आपको एग्जाम देने जाना है.
हर साल IGNOU के Students को Hall Ticket से सम्बंधित एक बहुत बड़ी Problem का सामना करना पड़ता है. इस प्रॉब्लम से कैसे बचना है इसे मैंने नीचे बताया है जिसको follow करके आप भी इस Problem से बच सकते है.
- IGNOU Assignment Marks/Number Kaise Check Kare?
- [IGNOU] Previous Year Question Paper Kaise Download Kare?
IGNOU Hall Ticket / Admit Card Se Related Savdhani
Indira Gandhi National Open University (IGNOU) एक बहुत बड़ी Open university है जिसके students बहुत ज्यादा है. जिसके कारण जब Hall Ticket इसके वेबसाइट में upload होता है तो Maximum students इसे Download करने लगते है जिससे की IGNOU के वेबसाइट का Server Down हो जाता है और यह वेबसाइट काम करना बंद कर देता है. इस स्थिति में आप अपना IGNOU Hall Ticket / Admit Card Download या Print नहीं कर सकते है.
मैंने देखा है की बहुत सारे Students यह सोचते है की जब एग्जाम नजदीक आएगा तब Hall Ticket डाउनलोड करूँगा और वेबसाइट down होने की वजह से वो अपना IGNOU Hall Ticket / Admit Card डाउनलोड नहीं कर पाते है और फिर प्रॉब्लम में फँस जाते है. मेरे अनुसार जब IGNOU Hall Ticket / Admit Card website में अपलोड होती है उसके एक दो दिन के अन्दर ही आपको अपना Hall Ticket डाउनलोड कर लेना चाहिए. जिससे की अगर website काम न भी करे तो आप Tension free होकर अपने एग्जाम की तैयारी कर पाए. आपको आपके आने वाले exam के लिए मेरी तरफ से शुभकामनायें.
मुझे आशा है की अब आप जान गए होंगे की IGNOU का Hall Ticket कैसे download करते है और अब आप खुद ही इसे डाउनलोड कर पाएंगे.
इसी तरह के IGNOU से Related पोस्ट पढने के लिए आप हमारे Newsletter को सब्सक्राइब कर सकते है वो भी बिलकुल FREE में, आपको बस इस पोस्ट के नीचे अपना Email Id डालकर सब्सक्राइब के बटन पर क्लिक करना है.
अगर आपके मन में इस पोस्ट या वेबसाइट से Related किसी भी तरह का सवाल है तो आप Comment जरुर करे हम आपके कमेंट का जवाब जल्दी से जल्दी देने की कोशिश करेंगे.
अगर आपको इस पोस्ट से किसी भी तरह की मदद मिली हो तो इस पोस्ट को SHARE जरुर करे क्यूंकि शेयर करने से आप किसी जरूरतमंद की मदद कर पाएंगे.
Sir Mera hall tickets dawnlaod nhi ho raha h upay bataiye
Hall ticket nikalte samay Aap apna sahi Programme code choose kare, aur agar fir bhi aapka Hall Ticket nahi generate hota hai to aap pahle apna exam form status check kare, aur usme aapka status sahi dikha raha hai to phir aap apne regional centre me contact kare.