
दोस्तों अगर आप IGNOU के स्टूडेंट है तो आपको पता ही होगा की IGNOU Grade Card, IGNOU के स्टूडेंट के लिए बहुत ही ज्यादा Important होता है | आज मैं इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ की आप IGNOU Grade Card Status कैसे चेक कर सकते है और इसे कैसे Download कर सकते है इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े |
IGNOU Grade Card Important Kyun Hai?
यह इतना ज्यादा Important इसलिए होता है क्योंकि इसमें आपने अभी तक IGNOU के जितने भी एग्जाम दिए होंगे और आपने अभी तक जितने भी असाइनमेंट जमा किया होगा उन सबके मार्क्स के साथ साथ कौन कौन सब्जेक्ट आपका Complete हो चूका है और कौन कौन से Subjects आपके अभी Complete नहीं हुए है, ये सारे Reports आपको आपके Grade Card में मिल जाते है | इसलिए Grade Card को IGNOU Students के लिए इतना Important माना जाता है |
- IGNOU Assignment Status Kaise Check Kare?
- IGNOU BDP / BA Ke Subjects, Duration Aur Course Ki Detail Jankari
तो चलिए अब जान लेते है IGNOU Grade Card कैसे आप देख सकते है और Download कर सकते है |
IGNOU Grade Card Kaise Dekhe Aur Download Kaise Kare?
इसके लिए आप नीचे के सारे Steps को अच्छे से Follow करे :-
- सबसे पहले आप IGNOU के Official Website http://www.ignou.ac.in में चले जाये |
- इस वेबसाइट में आने के बाद ऊपर के Menu Bar में ही आपको एक “Student Support” का आप्शन मिल जायेगा, अब आपको इस आप्शन पर जाना है |

- Student Support पर जाते ही उसके नीचे कुछ और आप्शन खुल जायेंगे, अब उन आप्शन में से आप “Result” वाले आप्शन पर क्लिक करे |
- Result के आप्शन पर क्लिक करने पर आपको एक नए पेज पर ले जाया जायेगा, यह पेज By default ही Entrance Exam Result वाला पेज खुलता है | Grade Card देखने के लिए इसी पेज के Left Side में एक “Grade Card” का आप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करे |

- Grade Card पर क्लिक करते ही उसी के Right Side में आपको कुछ आप्शन दिखेंगे | अब आपको यहाँ अपने कोर्स के अनुसार अपना आप्शन Select करना है |
- जैसे ही आप अपने कोर्स के हिसाब से अपना आप्शन Select करेंगे आपको उस पेज पर ले जाया जायेगा जहाँ पर अब आपसे आपका “Programme और Enrollment Number” डालने को बोला जायेगा | ये दोनों Information Fill करने के बाद उसी के Right Side में “Submit” के बटन पर क्लिक करे |

- जैसे ही आप Submit पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका Grade Card खुल जायेगा |
IGNOU Grade Card खुलने के बाद आप उसमे देख सकते है की आपका IGNOU में अभी तक कितना सब्जेक्ट Complete हो चूका है और आपको कितने Subject में अभी पास होना बाकी है | इसमें आप अपने Term End Exam के मार्क्स को देख सकते है साथ ही आप अभी तक जितने असाइनमेंट जमा कर चुके है उनके भी Marks आप यहाँ देख सकते है |
यह Grade Card Download करने के लिए वैसे तो यहाँ कोई आप्शन दिया हुआ नहीं रहता है लेकिन अगर आप इसको किसी कंप्यूटर या लैपटॉप में खोल रहे है तो बस आपको Keyboard मे Ctrl और P बटन को एक साथ दबाना है उसके बाद आप इसे Print या Download भी कर सकते है | अगर आप इसे मोबाइल में खोल रहे है तो आजकल लगभग सभी Mobile Browser में प्रिंट का आप्शन मिल जाता है |
अब मुझे आशा है की आपको अपना IGNOU Grade Card Status देखने और उसे Download करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी और आप खुद से भी इसे देख और Download कर पाएंगे |
अगर अभी भी इससे Related किसी भी तरह का सवाल आपके मन में है तो इसे कमेंट में जरुर लिखे, हम आपके कमेंट का जवाब जल्दी से जल्दी देने की कोशिश करेंगे |
अगर आपको इस पोस्ट से किसी भी तरह की मदद मिली हो तो इसे शेयर करना बिलकुल भी न भूले, शेयर करने से आप किसी जरूरतमंद की मदद करेंगे | धन्यवाद
Leave a Reply