
हेल्लो दोस्तों, क्या आप IGNOU Exam Time Table December 2018 का जानना चाहते है? क्या आप जानना चाहते है की आपका एग्जाम कितने बजे से Start होगा? तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि मैं इस पोस्ट में IGNOU Exam Dec 2018 के Time Table के बारे में Detail से बताने जा रहा हूँ.
दोस्तों किसी भी एग्जाम में हमें अपने Exam Centre में एग्जाम शुरू होने से करीब 1 घंटे पहले ही पहुँच जाना चाहिए. ऐसा इसलिए है क्यूंकि अगर हम एग्जाम में थोड़ी भी देरी से पहुँचते है तो इससे हमारे दिमाग में Tension होने लगती है जिससे की एग्जाम में हम अच्छे से ध्यान नहीं लगा पाते है और कभी कभी हमारा Paper भी ख़राब चला जाता है. जिससे की हमें आगे और भी अधिक Probelm हो सकती है. इसलिए हमें किसी भी एग्जाम में हमेसा जल्दी पहुंचना चाहिए.
हमें अपनेIGNOU के एग्जाम में सही समय में पहुँचने के लिए अपने IGNOU Exam Time Table मालूम होना जरुरी हो जाता है जिससे की हम अपने Exam में सही समय पर पहुच सके.
जरुर पढ़े:-
- IGNOU Hall Ticket/Admit Card Kaise Download Kare?
- [IGNOU] Exam Form Status Kaise Check Kare? TEE Form Status
- IGNOU Term End Exam Kab Shuru Hota Hai? Detail Jankari
तो चलिए अब मैं आपको IGNOU Exam Time Table के बारे में Detail से बता देता हूँ.
IGNOU Exam Time Table December 2018 Puri Jankari
इस एग्जाम से पहले IGNOU अपने Exam के लिए जो Date Sheet निकालता था उसमे एग्जाम का Date और Time दिया हुआ रहता था. लेकिन पिछली बार जो Final Date Sheet IGNOU ने निकाला था उसमे किसी भी तरह का Exam का Time नहीं दिया गया है. जिससे की सभी Students के मन में यह सवाल आ रहा था की उनके एग्जाम कितने बजे से शुरू होंगे, तो इसी सवाल का जवाब मैं इस पोस्ट में देने जा रहा हूँ.
IGNOU Exam Dec 2018 Timing
दोस्तों पिछली बार के Final Date Sheet में IGNOU ने केवल Morning Session और Evening Session ही लिखा था जिसके कारण सभी को Confusion हो रही थी तो चलिए मैं इस Confusion को दूर कर देता हूँ.
Morning Session:-
IGNOU के जिन भी Students के एग्जाम Morning Session में होने वाले है उनके Exam, 10 बजे सुबह से ही शुरू होंगे. यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की अगर आपका एग्जाम 100 Marks का है तो आपका एग्जाम 3 घंटे यानि 1 बजे तक चलेगा.
अगर आपका एग्जाम 50 Marks का है तो आपका एग्जाम 2 घंटे यानि 12 बजे तक चलेगा और अगर आपका एग्जाम 25 Marks का है तो आपका Exam 1 घंटा का यानि की 11 बजे तक होगा.
Evening Session:-
IGNOU के जिन Students का एग्जाम Evening Session में है उनका एग्जाम 2 बजे दोपहर से शुरू होगा. और आप यहाँ ध्यान दे की अगर आपका Exam 100 Marks का है तो आपका एग्जाम 3 घंटे यानि 5 बजे तक चलेगा.
अगर आपका एग्जाम 50 Marks का है तो आपका exam 2 घंटे यानि की 4 बजे तक चलेगा और अगर आपका exam 25 Marks का है तो आपका एग्जाम 3 बजे तक यानि की 1 घंटा चलेगा.
जरुर पढ़े:-
- IGNOU Previous Year Question Paper Kaise Download Kare?
- IGNOU Date Sheet Download Karke Exam Date Kaise Pata Kare?
अब मुझे आशा है की आपके जो भी Confusion IGNOU Exam Time Table December 2018 को लेकर होंगे वो clear हो गए होंगे. और अब आप अपने IGNOU के एग्जाम में सही समय पर उपस्थित हो जायेंगे और अपने सभी एग्जाम अच्छे से दे पाएंगे.
इसी तरह के IGNOU से Related पोस्ट पढने के लिए आप हमारे Newsletter को सब्सक्राइब कर सकते है वो भी बिलकुल FREE में, आपको बस इस पोस्ट के नीचे अपना Email डालकर सब्सक्राइब के बटन पर क्लिक करना है. साथ ही आप हमारे YouTube Channel “IGNOU Hub India” को भी Subscribe कर सकते है.
अगर आपके मन में इस पोस्ट या वेबसाइट से Related किसी भी तरह का सवाल है तो आप Comment जरुर करे हम आपके कमेंट का जवाब जल्दी से जल्दी देने की कोशिश करेंगे.
अगर आपको इस पोस्ट से किसी भी तरह की मदद मिली हो तो इस पोस्ट को SHARE जरुर करे क्यूंकि शेयर करने से आप किसी जरूरतमंद की मदद कर पाएंगे.
BTS session july 2018 ke exam kb se start hai ?
Aapka exam June 2019 me hoga