
हेल्लो दोस्तों, क्या आप आने वाला IGNOU Exam देने वाले है और क्या आपको नहीं पता की IGNOU Exam Ke Liye Exam Centre क्या क्या लेकर जाना होता है? तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए क्यूंकि मैं इस पोस्ट में आपको IGNOU Exam Ke Liye Exam Centre Kya Kya Lekar Jana Hai के बारे में बताने जा रहा हूँ.
दोस्तों जब भी हम कोई एग्जाम देने जाते है तो हमारे मन यह उलझन जरुर होता है की इस एग्जाम के लिए हमें exam centre क्या क्या लेकर जाना चाहिए जिससे की हम अच्छे से इस एग्जाम को लिख पाए.
अगर हमें पहले से ही पता होता है की हमें एग्जाम सेंटर में क्या क्या लेकर जाना है तो हम Relax रहते है और अपने परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर पाते है.
IGNOU के Students के साथ एक सबसे बड़ी Problem यह है की इग्नोऊ एक Open University है जिसके कारण इसके स्टूडेंट्स को क्लास attend करने की जरुरत नहीं पड़ती है जिससे की उनको इसके Exam पैटर्न के बारे में अच्छे से नहीं पता होता है.
जरुर पढ़े:-
- IGNOU Exam Time Table Ki Puri Jankari In Hindi
- IGNOU Exam Form Status Kaise Check Kare? TEE Form Status
अगर आप IGNOU के नए विद्यार्थी है तो आपके भी मन में जरुर यह सवाल होगा की IGNOU Exam Ke Liye Exam Centre में क्या क्या लेकर जाना होता है जिससे की आप अच्छे से अपना Paper लिख पाए.
तो चलिए अब बिना देर किये मैं बता देता हूँ की आपको IGNOU Exam Ke Liye Exam Centre क्या क्या लेकर जाना चाहिए.
IGNOU Exam Ke Liye Exam Centre Kya Kya Lekar Jana Hai?
यह लिस्ट मैंने अपने IGNOU के 3 साल के Experience के अनुसार बनाया है, और इसमें मैंने उन सभी चीजों को शामिल किया है जो आपको IGNOU Exam में काम आ सकती है.
1. IGNOU Id Card
IGNOU Id Card सबसे जरुरी Document में से एक है जिसको आपको अपने Exam Centre लेकर जाना जरुरी है, क्यूंकि इसके बिना आपको IGNOU Exam Centre में घुसने नहीं दिया जायेगा, इसलिए यह बहुत ही जरुरी Document बन जाता है. यही कारण है की मैंने इसको सबसे पहले नंबर में रखा है.
अगर आपने IGNOU में Online Admission लिया है और अपना ID Card IGNOU के वेबसाइट से डाउनलोड किया है तो इस स्थिति में आपके Id Card में आपके IGNOU Regional Centre के Director का Signature और Mohar होना जरुरी है. अगर आपके Id Card में Regional Director का sign और mohar नहीं होगा तो वह valid नहीं होगा और आपको IGNOU Exam Centre में घुसने नहीं दिया जायेगा. आप यहाँ ध्यान रखे की आपका Id Card पूरी तरह से वैध हो.
2. IGNOU Hall Ticket / Admit Card
IGNOU Hall Ticket / Admit Card दूसरा सबसे जरुरी Document है जिसको आपको Exam Centre लेकर जाना जरुरी है. इसके बिना आपको एग्जाम देने नहीं दिया जायेगा. Hall Ticket से यह verify किया जाता है की आप सही Exam Centre, Date और Time पर एग्जाम देने आये है. इसलिए IGNOU Hall Ticket / Admit Card को अपने साथ लेकर जाना बहुत जरुरी हो जाता है.
IGNOU Hall Ticket / Admit Card में किसी भी Officer के sign और mohar की जरुरत नहीं पड़ती है. आप इसे direct डाउनलोड करके एग्जाम सेंटर जा सकते है.
अगर आपको नहीं पता है की IGNOU Hall Ticket / Admit Card कैसे डाउनलोड करते है तो इसके लिए मैंने अलग से एक डिटेल में पोस्ट लिख रखा है. जिसको आप यहाँ पर क्लिक करके पढ़ सकते है.
3. Pen / कलम
कलम किसी भी एग्जाम के लिए एक बहुत ही जरुरी चीज़ है जिसके बिना आप अपना Paper नहीं लिख सकते है. लेकिन यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है की बहुत सारे विद्यार्थी कलम तो लेकर जाते है लेकिन सिर्फ एक, जिससे हो सकता है वो कलम किसी वजह से ख़राब हो जाये तो फिर बहुत बड़ी दिक्कत हो सकती है. इसलिए मेरी सलाह यह है की आप एग्जाम में कम से कम दो कलम लेकर ही जाये जिससे की कभी एक Pen ख़राब हो जाये तो दूसरा कलम आपका साथ दे.
अगर आप चाहे तो अपने साथ काला Pen भी लेकर जा सकते है जिसका use आप अपने Answer Sheet में importent points को Highlight करने में कर सकते है जिससे की आपके answer sheet को चेक करने वाले टीचर को importent points आसानी से नज़र आ जायेंगे. जिससे एग्जाम में आपके मार्क्स भी बढ़ सकते है.
Note:- किसी भी परीक्षा में लाल कलम का प्रयोग न करे.
4. Compass Box
कई विषय ऐसे होते है जिसमे आपको Graph, Chart या Diagram बनाने की जरुरत पड़ती है. ऐसे subjects के exam में compass box लेकर जाना ही चाहिए जिससे की इसकी जरुरत पड़ने पर आप इसको प्रयोग कर सके. Compass Box में कई ऐसे चीज़े दी हुई रहती है जो आपको Graph, Chart या Diagram बनाने में मदद करती है और साथ ही ये Graph, Chart या Diagram, Professional भी लगते है.
5. Watch / घडी
मैंने कई students को देखा है की वो अपने साथ exam में घडी लेकर नहीं आते है और वो अपने सभी सवालो के जवाब नहीं लिख पाते है. वो students टाइम की कमी के कारण qusetion का answer जानते हुए भी अपना जवाब नहीं लिख पाते है क्यूंकि वो अपना टाइम बचा के नहीं चलते है और इसका कारण यह है की उनको पता ही नहीं होता है की एग्जाम में कितना समय ख़तम हो चूका है और कितना समय बचा हुआ है.
इसलिए मेरी यह सलाह है की आप अपने साथ exam center में घडी लेकर जरुर जाये जिससे की आप अपना एग्जाम का time management सही से कर पाए और अपने सभी सवालो के जवाब लिख पाए. ऐसा करने से आप एग्जाम में अच्छे नंबर ला सकते है.
जरुर पढ़े:-
- IGNOU Previous Year Question Kaise Download Kare?
- IGNOU Assignment Status Kaise Check Kare? Puri Jankari
अब मुझे आशा है की आप जान गए होंगे की आपको अपने IGNOU Exam Ke Liye Exam Centre में क्या क्या लेकर जाना चाहिए. जिससे आप अपने एग्जाम को अच्छे से लिख पाएंगे और अच्छे नंबर ला पाएंगे.
इसी तरह के IGNOU से Related पोस्ट पढने के लिए आप हमारे Newsletter को सब्सक्राइब कर सकते है वो भी बिलकुल FREE में, आपको बस इस पोस्ट के नीचे अपना Email डालकर सब्सक्राइब के बटन पर क्लिक करना है.
अगर आपके मन में इस पोस्ट या वेबसाइट से Related किसी भी तरह का सवाल है तो आप Comment जरुर करे हम आपके कमेंट का जवाब जल्दी से जल्दी देने की कोशिश करेंगे.
अगर आपको इस पोस्ट से किसी भी तरह की मदद मिली हो तो इस पोस्ट को SHARE जरुर करे क्यूंकि शेयर करने से आप किसी जरूरतमंद की मदद कर पाएंगे.
Leave a Reply