
दोस्तों क्या आप आने वाले IGNOU के एग्जाम में Appear होने वाले है और आपने Exam Form भी भर दिया है तो आपको अपने IGNOU Exam Form Status को जरुर से check कर लेना चाहिए | इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े क्योंकि मैंने इस पोस्ट में बताया है की आप कैसे अपना Exam form का status check कर सकते है.
IGNOU Exam Form Status Check Karna Kyu Jaruri Hai ?
IGNOU के स्टूडेंट्स Exam से पहले Exam Form तो भर देते है लेकिन उसके बाद वो अपने IGNOU Exam Form Status को चेक ही नहीं करते है जिसके कारण जब एग्जाम का समय आता है तो किसी करणवश उनका Admit Card Generate ही नहीं होता है जिसके कारण वो IGNOU Exam में appear ही नहीं हो पाते जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है |
अगर आप सही समय पर अपने IGNOU Exam Form Status को चेक कर लेते है और उसमे किसी तरह की गलती या प्रॉब्लम होने पर उनको सही समय पर सुधार जा सकता है और इस तरह की असुविधा से बचा जा सकता है जिससे की आपका समय और पैसे दोनों की बचत होगी |
अब चलिए जान लेते है की IGNOU Exam Form Status को कैसे चेक कर सकते है|
- IGNOU Exam Form Online Kaise Fill Kare ? Step By Step Process
- IGNOU Me Online Payment Kaise Kare ? Complete Process
IGNOU Exam Form Status December 2018 Kaise Check Kare ?
यहाँ पर मैं दो Methods बताने वाला हु तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए ताकि आपको दोनों विधियाँ अच्छे से समझ में आ जाये और आप दोनों में से किसी का भी उपयोग करके अपना IGNOU Exam Form Status को चेक कर पाए |
Method 1
- इसके लिए सबसे पहले आपको IGNOU के Official Website http://www.ignou.ac.in में जाना पड़ेगा |

- इस वेबसाइट में आते ही सबसे ऊपर में ही आपको एक Menu Bar मिलेगा, इस Menu Bar में “Register Online” का एक आप्शन मिलेगा, अब आप इस Register Online के आप्शन पर जाइये |
- इस आप्शन पर जाते ही इसके नीचे बहुत सारे और आप्शन खुल जायेंगे, इन आप्शन में से आपको “Term End Exam” के आप्शन पर क्लिक करना है |
- Term End Exam के आप्शन पर क्लिक करते ही आप IGNOU Exam Form भरने के पेज पर आ जायेंगे | अब आपको इस पेज के सबसे नीचे में जाना है और वहां पर आपको एक आप्शन “Check for Status, if already registered” मिलेगा, अब आप उसपर क्लिक करे |
- इस आप्शन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपसे “Enrolment Number” माँगा जायेगा जिसका आप IGNOU Exam Form Status Check करना चाहते है | यहाँ पर Enrolment Number भरने के बाद उसी के नीचे “Submit” का बटन होगा उसपर क्लिक करना है |
- Submit पर क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा जिसमे “Control Number” और “Date of Submission” दिया हुआ होगा | Full Details के लिए दिए हुए Control Number पर क्लिक करे |

- Control Number पर क्लिक करते ही एक पेज आएगा जिसमे की आपका सारा डिटेल दिया हुआ रहेगा | अगर आपका इस टाइप का पेज खुल रहा है जिसमे आपका सारा डिटेल दिया हुआ है तो आप समझ ले की आपका IGNOU Exam Form Accept कर लिया गया है और आपका भरा गया IGNOU Exam Form सही है |
तो अब चलिए दूसरा मेथड जान लेते है जिससे आप IGNOU Exam Form Status आसानी से चेक कर पाए |
- IGNOU Assignment Question Kaise Download Kare ?
- IGNOU Regional Centre In Delhi, Address, Contact No and Email Id
Method 2
- इसके लिए सबसे पहले आपको इस लिंक https://admission.ignou.ac.in/changeadmdata/StatusExam.ASP पर जाना है |
- इस लिंक पर जाते ही आप एक पेज में आ जायेंगे जहाँ आपसे “Enrollment Number” और “Programme Code” माँगा जायेगा अब इन दोनों को भरकर उसी के नीचे “Submit” का बटन होगा उसपर क्लिक करे |
- Submit पर क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा जिसमे कुछ डिटेल्स दिया हुआ रहेगा (नीचे के फोटो को देखे) | अगर आपका इस तरह का पेज खुल रहा है तो आप समझ ले की आपका IGNOU Exam Form Accept हो चूका है और अब आपको किसी तरह की टेंशन लेने की जरुरत नहीं है |

IGNOU Exam Form Status Kaise Check Kare ? Video Tutorial
आपने देखा दोस्तों की इतना Simple सा process करके आप अपना Time और पैसे के साथ साथ अपने दिमाग को tension से भी बचा सकते है |
मुझे आशा है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और इससे आपको कुछ अच्छी जानकारी मिली होगी और आगे के Exams के लिए भरे गए फॉर्म का status आप खुद ही check कर पाएंगे |
अगर आपको इस पोस्ट या website से सम्बंधित किसी तरह का सवाल या सुझाव है तो हमें Comment Box में जरुर बताये.
इसी तरह के पोस्ट के update पाने के लिए आप हमारे Newsletter को जरुर से Subscribe कर ले. साथ ही आप हमारे YouTube Channel “IGNOU Hub India” को भी Subscribe कर सकते है.
अगर आपको इस पोस्ट से कुछ मदद मिली हो तो इसे SHARE करना बिलकुल भी न भूले क्यूंकि शेयर करने से ही आप दुसरो की मदद कर पाएंगे | धन्यवाद
Leave a Reply