
हेल्लो दोस्तों, इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप IGNOU Date Sheet Download Karke December 2018 Exam Date कैसे पता कर सकते है | IGNOU Date Sheet से आप आने वाले एग्जाम के Date आसानी से पता कर सकते है और जान सकते है की आपके Exam कब हो सकते है |
अगर आप आने वाले IGNOU के एग्जाम का फॉर्म भर चुके है तो अब आप जरुर जानना चाह रहे होंगे की आप जिस subject का एग्जाम देना चाहते है उनके एग्जाम कब कब होंगे जिससे की आप इनकी तैयारी उसी के अनुसार कर पाए |
- IGNOU Re Registration FAQ, Isse Jude Question And Answers
- [IGNOU] Exam Form Status Kaise Check Kare?
IGNOU Exam Date Sheet Kab Aata Hai ?
Date Sheet, IGNOU Exam Form जब भराना शुरू होता है उसी के आस पास में आता है | कभी कभी IGNOU इसे पहले भी रिलीज़ कर देता है और कभी बाद में भी रिलीज़ करता है | इसलिए मेरी राय यह है की आप IGNOU के Official वेबसाइट में Check करते रहे, नीचे मैंने बताया है की आप इसे कैसे Download कर सकते है |
IGNOU Date Sheet Kitne Type Ka Hota Hai ?
IGNOU Date Sheet 2 Type के होते है |
- Tentative Date Sheet:- यह Date Sheet IGNOU द्वारा सबसे पहले रिलीज़ किया जाता है, इसमें Subjects के Exam Date, अनुमान से दिया गया रहता है मतलब की उस विषय का एग्जाम दिए गए Date में हो भी सकता है और नहीं भी, यानी की इसके dates में बदलाव हो सकता है | Final Exam से पहले 2-3 Tentative Date Sheet आ सकती है |
- Final Date Sheet:- यह Final Date Sheet होता है मतलब की इस Date Sheet के आने के बाद कोई और Date Sheet नहीं आता है और इसके बाद एग्जाम के dates में बदलाव होने के chances नहीं होते है | यह Date Sheet final exam से लगभग 20 दिन पहले आता है |
मैंने अपने 2-3 साल में यह देखा है की Tentative Date Sheet और Final Date Sheet में ज्यादा फर्क नहीं होता है | दोनों Date Sheets लगभग 90% Same होती है | इसका मतलब है की आप Tentative Date Sheet के अनुसार अपने Exam की तैयारी कर सकते है |
IGNOU Date Sheet Download Kaise Kare ?
IGNOU Date Sheet Download करने के लिए नीचे के Steps को follow करे |
- सबसे पहले आप IGNOU के ऑफिसियल वेबसाइट http://www.ignou.ac.in में जाये |

- वहां जाने के बाद इसके Menu Bar में ही आपको “Student Support” का आप्शन मिलेगा, इसपर जाइये |
- Student Support में जाने के बाद उसके नीचे कुछ और आप्शन खुल जायेगा, अब आपको उसमे “Downloads” वाले आप्शन पर क्लिक करना है |
- जैसे ही आप Downloads पर क्लिक करेंगे आप एक नए पेज पर पहुँच जायेंगे | अब आपको इस पेज के Left Side में बहुत सारे आप्शन मिलेंगे, इनमे से आपको सबसे नीचे “Pre-Exam Information” मिलेगा, उसपर क्लिक करे |

- इस आप्शन पर क्लिक करते ही इसी के Right Side में होने वाले Term End Exam के अभी तक जितने भी Date Sheets आये होंगे वो सभी यहाँ Show हो जायेंगे |
- Latest Date Sheet Download करने के लिए सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करे |
- सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने Date Sheet खुल जायेगा, और अब आप इसे डाउनलोड कर सकते है |
दोस्तों Date Sheet डाउनलोड करने के बाद आप जरुर सोच रहे होंगे की इसमें अपना एग्जाम डेट कैसे पता करेंगे, तो चलिए मैं बता देता हूँ की आप IGNOU Date Sheet में अपना Exam Date कैसे पता करते है |
IGNOU Date Sheet Me Apna Exam Date Aur Time Kaise Pata Kare?
इग्नोऊ Date Sheet में इग्नोऊ के द्वारा चलाये जाने वाले सभी Courses का लिस्ट होता है जिसके कारण Students को अपना Subject ढूँढने में बड़ी दिक्कत होती है इसलिए चलिए अब मैं बता देता हूँ की आप कैसे इसमें अपना Subject ढूंढेंगे और उसका Exam डेट पता करेंगे |
- अगर आप Computer में अपना सब्जेक्ट ढूंढ रहे है तो आपको बस Date Sheet Open करने के बाद “Ctrl+F” एक साथ Press करना है | इसके बाद Computer स्क्रीन के Right साइड के सबसे ऊपर में एक बॉक्स आ जायेगा, इस बॉक्स में अपना सब्जेक्ट कोड टाइप करे |
- अगर आप मोबाइल में अपना सब्जेक्ट ढूंढ रहे है तो मोबाइल के PDF Reader में एक Search का बटन रहता है उसको क्लिक करे | इसके बाद एक Search box आ जायेगा उसमे अपना Subject Code टाइप करे |

Subject कोड टाइप करते टाइम इस बात का ध्यान रखे की जो भी सब्जेक्ट आप टाइप कर रहे है उसका केवल Alphabet ही टाइप करना है जैसे ESO-12 के लिए आप केवल ESO ही टाइप करे | ऐसा इसलिए है क्यूंकि हम एक ही Subject Code को कई तरह से लिख सकते है जैसे ESO12, ESO 12, ESO-12 etc.
आप जैसे ही अपना Subject Code टाइप करेंगे तो दोनों ही Method में वो Subject Highlight हो जायेगा और उनमे से आप अपना Subject ढूंढ कर देख सकते है की आपका एग्जाम कब होने वाला है |
कुछ Subject को ग्रुप में बांटा हुआ रहता है, इसके लिए आप Date Sheet के सबसे नीचे में जाये और देख ले की आपका Subject किस ग्रुप में है | उसके बाद उस ग्रुप को ऊपर में Search करे, जहाँ वह ग्रुप ऊपर में मिलेगा उस ग्रुप के सारे Subject का एग्जाम इसी डेट और टाइम में होगा |
अब मुझे आशा है की आपको IGNOU Date Sheet के बारे में काफी जानकारी हो गयी होगी और अब आप खुद से ढूंढ पाएंगे की आपका किस Subject का Exam किस डेट में होने वाला है |
इसी तरह के IGNOU से संबधित पोस्ट के लिए आप हमारे Newsletter को सब्सक्राइब कर सकते है वो भी बिलकुल FREE में, इस पोस्ट के सबसे नीचे में अपना Email डाल कर सब्सक्राइब के बटन पर क्लिक करे | साथ ही आप हमारे YouTube Channel “IGNOU Hub India” को भी सब्सक्राइब कर सकते है |
अगर आपको इस पोस्ट से किसी भी तरह की सहायता मिली हो तो आप इसे जरुर Share करे, शेयर करने से आप किसी जरूरतमंद की मदद कर पाएंगे |
Leave a Reply