
हेल्लो दोस्तों, क्या आप IGNOU का TEE Exam December 2018 में देने वाले है? और क्या आप IGNOU Date Sheet December 2018 का Download करना चाहते है? तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए क्यूंकि मैं इस पोस्ट में IGNOU Date Sheet December 2018 Download Kaise Kare के बारे में डिटेल से बताने जा रहा हूँ.
IGNOU के एग्जाम के लिए Date Sheet बहुत ही जरुरी होता है क्यूंकि इसमें हमें पहले से ही पता चल जाता है की हमारे किस Subject के एग्जाम किस दिन होने वाले है. जिससे हम अपने एग्जाम की तैयारी उसी के अनुसार अच्छे से कर पाते है.
IGNOU Date Sheet कितने प्रकार के होते है और कौन सा Date Sheet सही होता है इसके ऊपर हमने अलग से डिटेल में पोस्ट लिख रखा है जिसको आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है.
जरुर पढ़े:-
IGNOU Date Sheet December 2018 Download Kaise Kare?
IGNOU Date Sheet December 2018 Download करने के लिए आप नीचे के बताये गए steps को अच्छे से follow करे.
- इसके लिए सबसे पहले आपको IGNOU के Website http://www.ignou.ac.in में जाना होगा.
- यहाँ पर सबसे ऊपर के Menu Bar में ही आपको “Student Support” का एक आप्शन मिलेगा, अब आप इसपर जाएँ.

- Student Support में जाते ही इसके नीचे बहुत सारे options खुल जायेंगे, अब आपको इनमे से “Downloads” के आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुँच जायेंगे. अब आपको इस पेज के बाएं तरफ बहुत सारे आप्शन मिलेंगे, इस पेज के थोडा नीचे जाने पर उन Options में आपको “Pre-Exam Information” का एक आप्शन मिलेगा. अब आप इसपर क्लिक करे.

- इस आप्शन पर क्लिक करते ही इसी के दायें तरफ होने वाले IGNOU Term End Exam के अभी तक जितने भी Date Sheets आये होंगे वो सभी यहाँ Show हो जायेंगे |
- इस लिस्ट में सबसे ऊपर वाला ही सबसे Latest Date Sheet है, इसको डाउनलोड करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करे.
- सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने Latest Date Sheet खुल जायेगा. अगर आप इसे मोबाइल में खोल रहे है तो यह Automatic Download हो जायेगा लेकिन अगर आप इसे Computer या Laptop में खोल रहे है तो आपको सबसे ऊपर में ही एक Download का icon मिलेगा. इसपर क्लिक करने के बाद आप इसे download कर सकते है.
अब मुझे आशा है की आप IGNOU Date Sheet December 2018 Download करके अपना IGNOU Exam Date पता कर पाएंगे और उसी के अनुसार अपने एग्जाम की तैयारी अच्छे से करेंगे.
अगर आप IGNOU Date Sheet में अपना subject और exam date नहीं ढूंढ पा रहे है तो इसके लिए हमने एक अलग से पोस्ट लिख रखा है जिसमे हमने बताया है की आप कैसे Date Sheet में अपना subject और exam date पता कर सकते है. इस पोस्ट को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे.
जरुर पढ़े:-
- IGNOU Previous Year Question Kaise Download Kare?
- IGNOU Term End Exam Kab Shuru Hoga? Detail Jankari
इसी तरह के IGNOU से Related पोस्ट पढने के लिए आप हमारे Newsletter को सब्सक्राइब कर सकते है वो भी बिलकुल FREE में, आपको बस इस पोस्ट के नीचे अपना Email डालकर सब्सक्राइब के बटन पर क्लिक करना है.
अगर आपके मन में इस पोस्ट या वेबसाइट से Related किसी भी तरह का सवाल है तो आप Comment जरुर करे हम आपके कमेंट का जवाब जल्दी से जल्दी देने की कोशिश करेंगे.
अगर आपको इस पोस्ट से किसी भी तरह की मदद मिली हो तो इस पोस्ट को SHARE जरुर करे क्यूंकि शेयर करने से आप किसी जरूरतमंद की मदद कर पाएंगे.
Leave a Reply