
हेल्लो दोस्तों, क्या आप IGNOU CIT (Certificate in Information Technology) Course Details, Subjects, Eligibility, Duration, Medium जानना चाहते है? तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े क्यूंकि मैं इस पोस्ट में आपको IGNOU Certificate in Information Technology कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहा हूँ.
IGNOU CIT (Certificate in Information Technology) Course Details, Subjects, Eligibility, Duration
IGNOU CIT Programme में Computer System और Information Technology के बारे में सिखाया जाता है. साथ ही इसमें Multimedia, Internet, Word Processing, Spread Sheet, Presentation Tools, Databases और Website Develepment के बारे में भी बताया जाता है. इसमें थोड़ी बहुत आप “C” Language का इस्तेमाल करके Programming भी सीख सकते है.
जरुर पढ़े:-
- IGNOU BDP/BA Ke Subjects, Duration Aur Course Ki Detail Jankari
- (IGNOU) BCA Subjects, Eligibility, Duration Aur Course Ki Detail Jankari
IGNOU CIT (Certificate in Information Technology) Eligibility
इस प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए कम से कम 10th Pass या SSC या IGNOU से BPP या Microsoft से DLC या Equivalent कोई certificate होनी चाहिए.
IGNOU Certificate in Information Technology Ka Medium
इस प्रोग्राम को आप केवल English (अंग्रेजी) भाषा में ही पढ़ सकते है, इसके अलावा कोई और भाषा में उपलब्ध नहीं है.
IGNOU Certificate in Information Technology Ka Duration
इस कोर्स को आप कम से कम 6 महीने में और अधिकतम 2 साल में पूरा कर सकते है, यानि आपको इस कोर्स को पूरा करने के लिए ज्यादा से ज्यादा 2 साल का समय मिलता है.
IGNOU CIT Subjects
इस प्रोग्राम में आपको 18 Credits के 4 subjects लेना आवश्यक है, और इन सभी subjects में पास होना जरुरी है यानि एग्जाम में 18 Credits लाना जरुरी है तभी आपको इसकी डिग्री दी जाएगी.
जिन subjects को आपको इस प्रोग्राम के अंतर्गत पढना है उसका लिस्ट नीचे दिया गया है.
- CIT-1 – Fundamentals of Computer System
- CIT-2 – Introduction To Information Technology
- CIT-3 – Web based Technologies & Multimedia Applications
- CITL-1 – Laboratory Course
प्रत्येक subject का credits देखने के लिए नीचे के image को देखे.

IGNOU CIT Assignments
इस कोर्स में आपको हर एक subject के assignment अलग अलग बनाकर जमा करना पड़ता है, बिना असाइनमेंट जमा किया आपको exam देने नहीं दिया जायेगा इसलिए एग्जाम से पहले असाइनमेंट बनाकर जमा कर दे.
अब मुझे आशा है की आपको IGNOU के CIT Programme के बारे में बहुत कुछ पता चल गया होगा और आपके doubt भी कुछ clear हुए होंगे.
अगर अभी भी इस पोस्ट या वेबसाइट के बारे में आपके कुछ विचार हो या सवाल हो तो हमें Comment box में जरुर बताये.
इसी तरह के पोस्ट के अपडेट पाने के लिए हमारे Newsletter को सब्सक्राइब जरुर करे. साथ ही आप हमारे YouTube Channel “IGNOU Hub India” को भी Subscribe कर सकते है.
अगर इस पोस्ट से आपको किसी तरह की भी मदद मिली हो तो इसे SHARE करके हमारी मदद कर सकते है.
Leave a Reply