
हेल्लो दोस्तों, क्या आप IGNOU BTS (Bachelor of Arts in Tourism Studies) Course में Admission लेना चाहते है? और क्या आप इस Programme के बारे में पूरी जानकारी चाहते है? तो इस पोस्ट को अंत तक अच्छे से पढ़े क्योंकि मैं इस पोस्ट में आपको IGNOU BTS Programme के बारे में डिटेल से बताने जा रहा हूँ.
यह प्रोग्राम IGNOU ने उनके लिए बनाया है जो अपना career, Travel and Tourism के sector में बनाना चाहते है. इस प्रोग्राम में आपको Tourism, Tourism के बारे में awareness, Tourism service को organise करने के बारे में training दी जाएगी. IGNOU का BTS Programme उनके लिए भी लाभकारी साबित हो सकता है जो पहले से ही Tourism Industry में काम कर रहे है.
जरुर पढ़े:-
- IGNOU Online Admission Complete Process In Hindi
- IGNOU Password Ko Forgot/Reset Kaise Kare? Step By Step Process
Eligibility for IGNOU BTS Programme
इस programme में एडमिशन लेने के लिए आपके पास 10+2 या इसका कोई equivalent qualification होना चाहिए या फिर आप IGNOU का BPP programme पास करके भी इसमें admission ले सकते है.
Medium of IGNOU BTS Programme
IGNOU यह programme आपको दो भाषाओं में उपलब्ध करवाता है, ये दोनों भाषाएँ है हिन्दी और English. आप इन दोनों भाषाओं में से किसी एक भाषा का चयन एडमिशन के समय कर सकते है. आप जिस भी Language को admission के समय choose करेंगे आपको उसी भाषा में आपका study material मिलेगा.
Duration of IGNOU BTS Programme
इस कोर्स को पूरा करने के लिए आपको कम से कम 3 साल और अधिकतम 6 साल दिए जाते है. इसी अवधि में आपको अपना कोर्स पूरा करना होगा. अगर इस period में आप अपना कोर्स पूरा नहीं कर पाते है तो आपको इसमें फिर से एडमिशन लेना होगा.
IGNOU BTS Fee
IGNOU Bachelor of Arts in Tourism Studies (BTS) Programme का fee हर साल बदलता रहता है, इसलिए मेरी सलाह यह है की आप इसमें एडमिशन लेने से पहले इसका fee पता कर ले.
IGNOU BTS Subjects
इस प्रोग्राम में जितने भी subjects उपलब्ध करवाए जाते है IGNOU के द्वारा वो सारे नीचे दिए गए है. नीचे दिए गए subjects में से आपको तीनो साल में total 96 credits के subjects लेने होंगे.
IGNOU BTS 1st Year Subjects
- TS 1 – Foundation Course in Tourism
- TS 2 – Tourism Development: Products, Operations and Case Studies
- BSHF 101 – Foundation Course in Humanities & Social Sciences
- BEGF 101 – Foundation Course in English
- FEG 2 – Foundation Course in English-2
or - Modern Indian Language (MIL)
Modern Indian Language (Choose any one)
- FAS 1 – Foundation Course in Assamese
- FBG 1 – Foundation Course in Bengali
- FGT 1 – Foundation Course in Gujarati
- BHDF 101 – Foundation Course in Hindi
- FKD 1 – Foundation Course in Kannada
- FML 1 – Foundation Course in Malayalam
- FMT 1 – Foundation Course in Marathi
- FOR 1 – Foundation Course in Oriya
- FPB 1 – Foundation Course in Punjabi
- FTM 1 – Foundation Course in Tamil
- FTG 1 – Foundation Course in Telugu
- FUD 1 – Foundation Course in Urdu
IGNOU BTS 2nd Year Subjects
- TS 4 – Indian Culture: Perspective for Tourism
- TS 5 – Ecology, Environment and Tourism
- FST 1 – Foundation Course in Science and Technology
- PTS 4 – Project on Indian Culture: Perspective for Tourism
- PTS 5 – Project on Ecology, Enviornment and Tourism
IGNOU BTS 3rd Year Subjects
- TS 3 – Management in Tourism
- TS 6 – Tourism Marketing
- PTS 6 – Project on Tourism Marketing
Application Oriented Course (Choose any one in 3rd year)
- BHDA 101 or BEGA 1 – Samachar Patra aur Feature Lekhan (Hindi) OR Introduction to the Media
- BPRA 101 or BEGA 102 – Radio Lekhan (Hindi) OR Writing for Radio
- AOM 1 – Office Organisation Management
- ASP 1 – Secretarial Practice
Elective Course (Choose any one in 3rd year)
- TS 7 – Human Resource Development
- AHE 1 – Human Environment (included a 2 credit project)
- EHI 1 – Modern India : 1857-1964
- EHI 2 – India: Earliest Times to 8th Century A.D.
- EHI 3 – India: From 8th to 15th Century A.D.
- EHI 4 – India: From 16th to Mid 18th Century A.D.
- ESO 15 – Society and Religion
- BEGE 103 – Communication Skills in English
कौन सा subject कितने credits का है यह जानने के लिए नीचे दिए गए image को देखे, जिसमे सभी subjects के credits दिए गए है.

IGNOU BTS Assignment
आप इस programme में जितने भी subject लेंगे आपको उन सभी के अलग अलग assignment बनाने होंगे और इसे इसकी अंतिम तारीख से पहले जमा करना होगा. अगर आप असाइनमेंट नहीं जमा करेंगे तो आपको exam में appear होने नहीं दिया जा सकता है.
- IGNOU Books / Study Material Kahan Se Milega? [Detail Jankari]
- IGNOU Assignment Banane Ke Rules And Guidelines Ki Detail Jankari
अब मुझे आशा है की आपको IGNOU के BTS Programme से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी और आपके बहुत सारे confusion भी दूर हुए होंगे.
अगर आपको अभी भी इस पोस्ट या वेबसाइट से सम्बंधित किसी तरह का सवाल या सुझाव है तो हमें Comment Box में जरुर बताये.
इसी तरह के पोस्ट के update पाने के लिए हमारे Newsletter को Subscribe जरुर करे, साथ ही आप हमारे YouTube Channel “IGNOU Hub India” को भी सब्सक्राइब कर सकते है.
अगर आपको इस पोस्ट से किसी तरह का भी लाभ हुआ है तो इसे SHARE जरुर करे, आपके share करने से हमारा मनोबल बढ़ता है.
I want to know about, which are practical subjects for first year.
TS-1
TS-2
BSHF-101
BEGF-101
FEG-02