
हेल्लो दोस्तों, क्या आप IGNOU BSc Programme में Admission लेना चाहते है? और क्या आप इसके Subjects, Eligibility, Duration, Fee और पुरे कोर्स की detail जानकारी चाहते है? तो आप इस पोस्ट को अंत तक अच्छे से जरुर पढ़े क्यूंकि मैं इसमें IGNOU BSc से सम्बंधित बहुत सारी जानकारी देने जा रहा हूँ.
अगर आप B.Sc करना चाहते है और आप इसके classes attend नहीं करना चाहते है तो आपके लिए IGNOU से BSc करना सबसे फायदेमंद होगा. क्योंकि इसमें आपको classes attend करने की जरुरत नहीं पड़ती है और आप इसे Job या कोई और काम करते हुए भी कर सकते है, और यह भारत की सबसे बड़ी Distance Education की University है.
जरुर पढ़े:-
- IGNOU BDP/BA Ke Subjects, Eligibility, Duration Aur Course Ki Detail Jankari
- IGNOU BEd Ke Subjects, Duration, Eligibility, Course Ki Full Jankari
Eligibility for IGNOU BSc Programme
IGNOU B.Sc में admission लेने के लिए आपके पास Science subjects के साथ 10+2 या इसके equivalent qualification होना जरुरी है.
IGNOU BPP Programme pass करके आप BSc में एडमिशन नहीं ले सकते है.
Medium of IGNOU BSc Programme
IGNOU B.Sc कोर्स आप English या हिंदी, दोनों में से किसी भी एक भाषा में कर सकते है. आप जिस भी language को एडमिशन के समय choose करेंगे आपका study material आपको उसी भाषा में मिलेगा.
Duration of IGNOU BSc Programme
आपको इसमें कम से कम 3 साल और ज्यादा से ज्यादा 6 साल मिलते है, अपना कोर्स पूरा करने के लिए. इसी Period में आपको अपने सभी subjects में पास होना होगा. आप इसमें January और July Session में admission ले सकते है.
Fee of IGNOU BSc Programme
इग्नोऊ के इस प्रोग्राम का fee हर साल बदलता रहता है इसलिए आप एडमिशन लेने से पहले इसका fee एक बार जरुर पता कर ले.
Subjects of IGNOU BSc Programme
IGNOU ने B.Sc Programme के subjects को 3 Catogery में बंटा है. इन सभी catogeries से मिलाकर आपको 96 Credits के subjects अपने course period में लेने होंगे और उन सभी में पास भी होना पड़ेगा, तभी आपको IGNOU B.Sc का certificate दिया जायेगा.
IGNOU BSc Subjects के 3 catogeries-
- Foundation Courses (आधार पाठ्यक्रम)
- Elective Courses (ऐच्छिक पाठ्यक्रम)
- Application Oriented Courses (व्यवहारमूलक पाठ्यक्रम)
चलिए अब हम इन तीनो Catogeries के बारे में detail में जान लेते है.
IGNOU BSc Foundation Courses
जो भी विद्यार्थी IGNOU B.Sc Programme करना चाहते है उनको Foundation Course के Subjects लेना Compulsory है मतलब आपको ये सब्जेक्ट लेने ही पड़ेंगे.
Foundation Courses में मुख्यतः Social Science (सामाजिक विज्ञान), Science And Technology (विज्ञान और प्रोधोगिकी) के साथ साथ हिन्दी, अंग्रेजी और कई Regional Languages (क्षेत्रीय भाषाओ) के Subjects है | इन Subjects का असली मकसद Society, Science & Technology के साथ साथ भारत की क्षेत्रीय भाषाओ का भी ज्ञान Students में बढाने का है.
Foundation Courses में 24 Credits complete करना Compulsory है. इन 24 Credits में से 16 Credits 1st Year में और 8 Credits 2nd Year में लेकर इसे पूरा किया जा सकता है.
IGNOU BSc Elective Courses
जो भी students IGNOU से BSc करना चाहते है उनको Elective Courses के subjects लेना compulsory है. आप इसे ignore नहीं कर सकते है.
Elective Courses में आपको बहुत सारे Subjects के option दिए जाते है आप उनमे से जिस भी subject को लेना चाहते है उनको अपने अनुसार Choose कर सकते है और अगर आप किसी ख़ास Subject में B.Sc Major (Honours) करना चाहते है तो आपको IGNOU Elective Courses के तहत ही उस subject को उपलब्ध करवाता है.
इस Elective Courses में आप Minimum 56 Credits और Maximum 64 Credits के subjects ले सकते है. इस 56 Credits में से 1st Year में 16 Credits, 2nd Year में 24 Credits और 3rd Year में 16 या 24 Credits के subjects आपको लेने होंगे.
Note:- Physics, Chemistry और Life Sciences subjects में Elective Courses में लिए गए कुल Credits में से कम से कम 25% Laboratory Courses होने चाहिए.
अगर आप IGNOU B.Sc की Degree किसी ख़ास subject में लेना चाहते हैं यानि किसी ख़ास subject में BSc Major (Honours) की Degree लेना चाहते है तो आपको उस subject में Minimum 48 Credits (Math में केवल 40 Credits) लेने होंगे. अगर आप उस subject में Minimum 48 Credits (Math में 40 Credits) ले आते है तो IGNOU की तरफ से आपको उस subject में Honours (BSc Major) की डिग्री दी जाएगी.
IGNOU BSc Application Oriented Courses
Application Oriented Courses (व्यवहारमूलक पाठ्यक्रम) के subjects IGNOU B.Sc Students के लिए compulsory है. बिना इसके आप इग्नोऊ बीएससी complete नहीं कर सकते है.
Application Oriented Courses को यह ध्यान में रखकर बनाया गया है की आपको उन चीजों का Knowlegdge मिले जिसमें Skill की जरुरत पड़ती है. इस कोर्स में आप Newspaper Writing, Radio Writing, Feature Writing, Consumer Studies, Translation, Operations Research, Teaching Strategies, Secretarial Practice और भी ऐसे ही बहुत सारे Subjects पढने को मिलेंगे.
व्यवहारमूलक पाठ्यक्रम (Application Oriented Courses) में आप Minimum 8 Credits और Maximum 16 Credits के subjects 3rd Year में ले सकते है.
अगर आपको IGNOU B.Sc Programme के subjects चुनने में परेशानी हो रही है तो आप नीचे के पोस्ट को पढ़े:-
Credit Structure of IGNOU BSc Programme
नीचे के image से आप IGNOU BSc Programme के Credit Structure को समझ सकते है. इससे आपको IGNOU से B.Sc की डिग्री लेने के लिए Subject Selection में काफी मदद मिलेगी. आपको कौन से Year में कितने Credits के subject लेने है इससे जान सकते है और खुद से Decide कर सकते है.

Assignments Of IGNOU BSc Programme
इग्नोऊ B.Sc Programme में आप जितने भी subjects लेंगे आपको उन सभी के अलग अलग assignment बनाकर जमा करना पड़ेगा. किसी भी subject का assignment नहीं जमा करने की स्थिति में उसके नंबर नहीं दिए जायेंगे और उस सब्जेक्ट में fail किया जा सकता है.
- IGNOU M.Com Subjects, Duration, Eligibility Aur Course Ki Detail Jankari
- IGNOU Online Payment Kaise Kare? {Complete Process}
अब मुझे उम्मीद है की आपको IGNOU BSc Programme के बारे में काफी जानकारी मिल गयी होगी और आपके बहुत सारे doubts clear हुए होंगे.
अगर अभी भी आपके मन में इस पोस्ट या वेबसाइट से सम्बंधित किसी तरह का सवाल या सुझाव हो तो आप हमें Comment box में बता सकते है.
हमारे इसी तरह के पोस्ट के update तुरंत पाने के लिए आप हमारे Newsletter को subscribe कर सकते है और updated रह सकते है. साथ ही आप हमारे YouTube Channel “IGNOU Hub India” को भी Subscribe कर सकते है.
अगर आपको इस पोस्ट से किसी तरह का भी फायदा या जानकरी मिली हो तो इसे SHARE जरुर करे, इससे आप किसी की Help कर पाएंगे.
Mene 12th arts se ki hain mujhe bsc me admission mil sakta hain kya
No