
हेल्लो दोस्तों, अगर आप IGNOU BEd (Bachelor Of Education) में एडमिशन लेना चाहते है और आपको इसके Subjects, Eligibility, Duration और इस कोर्स के बारे में जानना है तो आज मैं इस पोस्ट में इसी के बारे में डिटेल से जानकारी देने जा रहा हूँ तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े |
IGNOU BEd Ke Subjects, Eligibility, Duration Aur Course Ki Detail Jankari
दोस्तों IGNOU ने अपने बीएड कोर्स को इस तरह से डिजाईन किया है जिससे की इसमें पढ़ रहे Student Teachers में Secondary और Senior Secondary Level की Teaching और Learning की समझ Develop हो सके |
- IGNOU BDP/BA Ke Subjects, Duration Aur Courses Ki Detail Jankari
- IGNOU Assignment Marks/Number Kaise Check Kare?
IGNOU BEd Programme Ki Duration
इस प्रोग्राम को पूरा करने की Minimum Duration 2 साल और Maximum Duration 5 साल है | मतलब की आपको यह कोर्स 5 साल के अन्दर किसी भी हाल में ख़तम करना ही होगा |
IGNOU BEd Programme Ka Medium
इग्नोऊ बीएड प्रोग्राम को आप हिंदी और अंग्रेजी, दोनों में से किसी भी एक भाषा में पढ़ सकते है |
IGNOU BEd Admission Ki Eligibility
नीचे दी गयी दोनों में से कोई भी योग्यता आपके पास है तो आप IGNOU B.Ed में एडमिशन ले सकते है –
1. IGNOU B.Ed Admission के लिए Science / Social Science / Commerce / Humanity में Bachelor’s Degree या Master’s Degree में कम से कम 50% मार्क्स के साथ पास हो या इसके अतिरिक्त Engineering जिसमे Science और Mathematics की विशेषता हो, में 55% मार्क्स के साथ पास हो या इनके Equivalent कोई अन्य Qualification वाले students इसमें एडमिशन लेने के लिए eligible है | तथा
2. नीचे दिए गए Catogeries वाले स्टूडेंट्स BEd (ODL) में एडमिशन ले सकते है |
i . प्रारम्भिक शिक्षा (Elementary Education) में Trained सेवारत अध्यापक |
ii . वे स्टूडेंट्स जिन्होंने NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त Regular Mode से Teacher Education का कोई कोर्स किया हो |
Note- ST / SC / OBC / PWD catogeries के स्टूडेंट्स के लिए Minimum Marks में 5% की छूट दी जाती है |
IGNOU BEd Me Admission Lene Ka Process
IGNOU B.Ed में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको इसके लिए आयोजित होने वाले Entrance Test में पास होना पड़ेगा तभी आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते है | बिना Entrance Test में पास हुए आप इसमें एडमिशन नहीं ले पाएंगे |
IGNOU BEd Entrance Test के लिए आपको सबसे पहले इसके Application Form को भरना होगा और इसके साथ जरुरी Documents का Attested Copy लगाकर जमा करना होगा | Original Certificate अभी जमा न करे क्यूंकि यह एडमिशन के टाइम जमा करने पड़ते है |
IGNOU BEd Programme Fee
IGNOU BEd Programme Fee पुरे कोर्स के लिए ₹50,000 है | इस फी को आपको Application Form भरते समय जमा नहीं करना है, जब आपका एडमिशन कन्फर्म हो जायेगा तभी आपको यह पैसे IGNOU को देने होते है |
आप इस फी को केवल DD बनाकर ही जमा कर सकते है |
IGNOU BEd Programme Structure
IGNOU BEd Programme में Theory और Practical दोनों तरह के Courses को शामिल किया गया है जिससे की Student Teachers को Secondary / Higher Secondary लेवल पर Teaching-Learning की Skill प्राप्त करने में सहायता की जा सके |
IGNOU B.Ed Programme का Structure नीचे Detail से दिया गया है –
First Year:-
Core Courses- 16 credits
Content-based Methodology Courses- 08 credits
Workshop-I- 04 credits
EPC I and II- 04 credits
Internship-I- 04 credits
Second Year:-
Core Courses- 12 credits
Optional Courses- 04 credits
Workshop-II- 04 credits
EPC III and IV- 04 credits
Internship-II- 12 credits
आपको IGNOU B.Ed Programme में पास होने के लिए दोनों इयर में मिलकर कम से कम 72 credits लाने ही पड़ेंगे | अगर आप 72 credits नहीं ला पाते हो तो आपको BEd की डिग्री नहीं दी जाएगी |
IGNOU BEd Programme Ke Subjects
First Year:-
IGNOU BEd Programme के पहले इयर में आपको कम से कम 36 credits लाने होंगे, ये 36 credits नीचे दिए गए Courses में बांटा गया है |
Core Courses- इस कोर्स में 5 Subjects को पढना रहता है इनके Codes है BES-121, BES-122, BES-123, BES-124, BES-125. आपको इन पांचो Subjects में कुल मिलकर 16 credits लाने होंगे |
Content-based Methodology Courses- इस कोर्स में 5 Subjects में से किन्ही 2 Subjects को चुनना रहता है | ये पांचो Subjects है BES-141, BES-142, BES-143, BES-144, BES-145. आपके चुने गए दोनों सब्जेक्ट्स में कुल मिलकर 8 credits लाने होंगे |
Workshop-I- इस कोर्स में एक Subject (BESL-131) पढना रहता है और इसमें आपको 4 credits लाने होंगे |
EPC- इस कोर्स में दो Subjects पढने रहते है जो है BESL-121 और BESL-122, आपको इन दोनों में मिलकर 4 credits लाने होंगे |
Internship-I- इस कोर्स में इग्नोऊ के Internship School में ट्रेनिंग के लिए जाना होता है इसके बारे में मैंने नीचे डिटेल से बात की है | इसका Subject Code, BESL-133 है | इसमें आपको 4 credits लाने होंगे |
Second Year:-
IGNOU BEd Programme के दुसरे इयर में भी आपको 36 credits लाने होते है | इन 36 credits की नीचे दिए Courses में बांटा गया है |
Core Courses- इस कोर्स में 4 Subjects पढने होते है जो है BES-126, BES-127, BES-128, BES-129. आपको इनमे कुल मिलकर 12 credits लाने होंगे |
Optional Courses- इस कोर्स में 5 Subjects में से 1 Subject को चुनना होता है ये सब्जेक्ट्स है BESE-131, BESE-132, BESE-133, BESE-134, BESE-135. इसमें आपके चुने गए सब्जेक्ट में 4 credits लाने होंगे |
Workshop-II- इस कोर्स में आपको एक ही Subject पढना होगा जो BESL-132 है | इसमें आपको 4 credits लाने होंगे |
EPC- आपको इस कोर्स के तहत दो सब्जेक्ट पढने होंगे जो BESL-123 और BESL-124 है | इसमें आपको 4 credits लाने होंगे |
Internship-II- इस कोर्स में आपको इग्नोऊ के Internship School में जाकर Training लेनी होती है इसका Subject Code, BESL-134 है | इसमें आपको 12 credits लाने होंगे |
IGNOU B.Ed Me Internship
IGNOU ने इस कोर्स को इसमें इसलिए सम्मिलित किया ताकि Learners और Schools के बीच एक Meaningful Engagement बनाया जा सके |
इसके तहत आपको इस प्रोग्राम के दोनों इयर में Internship करना जरुरी होता है | इसमें पहले इयर में आपको 4 weeks की Internship करनी Necessary है, और दुसरे इयर में आपको 16 weeks की Internship करनी जरुरी है |
Internship के लिए आपको IGNOU के Internship Schools में School टाइम पर जाना होगा मतलब की स्कूल के खुलने से बंद होने तक आपको वही रहना पड़ेगा और बीच में एक दिन भी छुट्टी नहीं दी जाती है |
IGNOU BEd Assignments
IGNOU BEd में Assignment जमा करना Compulsory है | प्रत्येक सब्जेक्ट के लिए एक Assignment जमा करने होते है | बिना Assignment जमा किये आपके Term End Exam का Hall Ticket Issue नहीं किया जाता है |
अब मुझे आशा है दोस्तों की आपको IGNOU BEd प्रोग्राम के बारे में बहुत सारी जानकारी मिल गयी होगी और आपके बहुत सारे Doubts Clear हो गए होंगे | लेकिन अगर अभी भी आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो जरुर कमेंट करे हम आपके comment का जवाब जल्दी से जल्दी देने की कोशिश करेंगे |
इसी तरह की IGNOU से सम्बंधित पोस्ट पढने के लिए आप हमारे Newsletter को सब्सक्राइब कर सकते है यह बिलकुल मुफ्त है |
अगर आपको इस पोस्ट से किसी भी तरह की मदद मिली है तो इसे शेयर जरुर करे, शेयर करने से आप किसी जरूरतमंद लोगो की मदद करेंगे |
sir muje b.ed karna h iska total fee kitna lagega aur m abhi graduate plus pg msc complete ho gya h btaye,,,,sir
my no.8269103396,7089163396
Dear iski fee to main nahi bata paunga, aap apne ignou regional centre me jakar pata kar lijiye.
Sir me b ed karna sahata hu or mene b.a 45% se pas ki hu or obc cast se hu. To me from bhar sakata hu or fhees ak sath jama karavani hogi kya. Answer me
No, aapke ba me kam se kam 50% marks hone chahiye
Sir,kya govt.job mei rehte hue ignou se b.ed kr skte hai, kya ye degree up primary teacher vacancy mei eligible hai ,please btaye
Iske B.ed ke liye jo jaruri degree chahiye unka pata kijiye . Hamare hisaab se nahi kar sakte hai.