
हेल्लो दोस्तों, क्या आपको IGNOU BDP BA/BCom/BSc के 1st या 2nd Year Foundation Course के Subject को Choose करने में परेशानी हो रही है? तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े क्यूंकि मैं इस पोस्ट में डिटेल से बताने जा रहा हूँ की आप कैसे IGNOU BDP BA/BCom/BSc 1st & 2nd Year Foundation Courses के Subjects को select कर सकते है और इसमें कितने subjects होते है.
IGNOU भारत की सबसे बड़ी distance learning university है और इसमें maximum students, BDP BA / BCom / BSc में ही एडमिशन लेते है, लेकिन उनमे से ज्यादातर विद्यार्थियों को पता ही नहीं होता है की उनको अपने subjects का चुनाव किस तरह से करना है. इसी वजह से मैं यह पोस्ट लिखने के लिए प्रेरित हुआ हूँ जिससे की मैं इस जैसे विद्यार्थियों की मदद कर सकूँ.
आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि आप अच्छे से जान सके की BA / BCom / BSc के Foundation Course के Subjects को आप कैसे चुन सकते है जिससे की आप सही सब्जेक्ट को सेलेक्ट कर सके.
- IGNOU Online Admission Complete Process In Hindi
- IGNOU Id Card Download Kaise Kare? Complete Process
IGNOU BDP BA/BCom/BSc 1st, 2nd और 3rd Year के subjects को आप कैसे चुन सकते है इसके ऊपर मैंने एक अलग से detail में पोस्ट लिख रखा है जिसको आप यहाँ पर क्लिक करके पढ़ सकते है.
IGNOU BDP BA/BCom/BSc Programme Me Total Credits
इग्नोऊ के BDP Programme को complete करने के लिए students को 96 Credits लाने होते है, जबतक students 96 Credits नहीं लाते है तबतक उनको IGNOU की तरफ से Bachelor’s Degree का certificate नहीं दिया जाता है.
IGNOU ने इस 96 Credits को 3 Catogeries में बांटा है जो नीचे दी गयी है:-
- Foundation Courses (आधार पाठ्यक्रम)
- Elective Courses (ऐच्छिक पाठ्यक्रम)
- Application Oriented Courses (व्यवहारमूलक पाठ्यक्रम)
इस पोस्ट में मैं पहले catogery “Foundation Courses यानि आधार पाठ्यक्रम” के subjects, subject code, credits और सब्जेक्ट को कैसे choose करना है इसके बारे में बताऊंगा.
IGNOU BDP BA/BSc/BCom 1st & 2nd Year Foundation Course Ke Subjects
Compulsory Courses
- BSHF 101 – Foundation Course in Humanities & Social Sciences – 8 Credits
- FST 1 – Foundation Course in Science & Technology – 8 Credits
- BEGF 101 – Foundation Course in English-1 – 4 Credits
या - FHD 2 Foundation Course in Hindi-2 – 4 Credits
Optional Courses या वैकल्पिक पाठ्यक्रम (इनमे से कोई एक चुनना है)
- FAS 1 – Assamese – 4 Credits
- FBG 1 – Bengali – 4 Credits
- FEG 2 – English – 4 Credits
- FGT 1 – Gujarati – 4 Credits
- BHDF 101 – Hindi – 4 Credits
- FKD 1 – Kannada – 4 Credits
- FML 1 – Malayalam – 4 Credits
- FMT 1 – Marathi – 4 Credits
- FOR 1 – Oriya – 4 Credits
- FPB 1 – Punjabi – 4 Credits
- FTM 1 – Tamil – 4 Credits
- FTG 1 -Telugu – 4 Credits
- FUD 1 – Urdu – 4 Credits
- BSKF 1 – Sanskrit – 4 Credits
- BBHF 1 – Bhojpuri – 4 Credits
- BMAF 1 – Maithilee – 4 Credits
ये तो थे IGNOU BDP BA/BCom/BSc के Foundation Course के subject list, subject code और उनके credits. चलिए अब हम जान लेते है की आपको इन subjects को कब और कैसे select करना है.
IGNOU BDP BA/BCom/BSc 1st & 2nd Year Foundation Course Subject Select Kaise Kare?
जो भी विद्यार्थी IGNOU से BDP BA/BCom/BSc करना चाहते है उनको Foundation Courses के subjects पहले और दुसरे (1st & 2nd) year में लेने होते है. 3rd year में आप इस catogery से कोई भी subject नहीं ले सकते है.
चलिए अब मैं बता देता हूँ की 1st और 2nd Year में आपको कैसे इस catogery से subjects choose करना है.
- 1st year:- इस year में आपको इस catogery से 16 Credits के subjects चुनने है.
- 2nd Year:- 2nd Year में आपको इससे केवल 8 Credits के subjects choose करने है.
- 3rd Year:- इस catogery से एक भी subjects नहीं लेने है.
आपको 1st और 2nd Year में मिलकर Foundation Courses से 24 Credits पूरा करना होगा.

Important Note:-
- IGNOU BDP BA/BCom/BSc के 1st Year में ऊपर दिए गए Foundation Courses (आधार पाठ्यक्रम) के लिस्ट में से BEGF-101 या FHD-2 और FEG-2 या BHDF-101 या Optional Courses में से कोई एक मिलाकर, कुल 16 Credits के subjects लेने है.
- आप इस बात का ध्यान रखे की BA / BCom / BSc के 1st Year में BSHF-101 – Foundation Course in Humanities & Social Sciences और 2nd Year में FST-1 – Foundation Course in Science & Technology लेना अनिवार्य (Compulsory) है.
ये तो था केवल Foundation Courses (आधार पाठ्यक्रम) की detail जानकारी, अभी दो और बाकि है. पहला Elective Courses (ऐच्छिक पाठ्यक्रम) और दूसरा Application Oriented Courses (व्यवहारमूलक पाठ्यक्रम) के बारे में हम आगे के posts में जानेंगे.
- IGNOU Username Ko Forgot/Recover Kaise Kare? Detail Jankari
- IGNOU Assignment Question Download Kaise Kare?
अब मुझे आशा है की आपको IGNOU BDP BA/BCom/BSc के Foundation Course के Subjects को choose करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. लेकिन अगर अभी भी आपके मन में किसी तरह का doubt या सवाल हो तो Comment में जरुर पूछे, हम आपके सवाल का जवाब जल्दी से जल्दी देने की कोशिस करेंगे.
अगर आप हमारे इसी तरह के पोस्ट के Notification तुरंत अपने पास चाहते है तो हमारे Newsletter को subscribe जरुर करे. इसके साथ ही आप हमारे YouTube Channel “IGNOU Hub India” को भी सब्सक्राइब कर सकते है.
इस पोस्ट से अगर आपको किसी तरह की भी मदद मिली हो तो इसे SHARE जरुर करे, शेयर करके आप किसी की help कर सकते है.
Leave a Reply