
हेल्लो दोस्तों, क्या आप IGNOU का Assignment बनाने जा रहे है? और क्या आप IGNOU Assignments Banane Ke Rules Aur Guidelines जानना चाहते है? तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े जिससे की आप जान पायें की आपको Assignment बनाते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए.
IGNOU के बहुत सारे विद्यार्थियों को पता ही नहीं होता की उनको Assignment बनाते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए जिससे की उनके IGNOU Assignments में अच्छे marks आ सकते है. इस वजह से उनको Assignments बनाते वक्त बहुत दिक्कतो का सामना करना पड़ता है और इसकी वजह से उनके Marks भी कम आते है.
जरुर पढ़े:-
IGNOU Assignments Ki Importance Kya Hai? Yah Jaruri Kyun Hai?
सबसे पहले हमलोग जान लेते है की IGNOU में Assignments क्यूँ जरुरी है और इसका result पर क्या असर पड़ता है.
IGNOU का जो Final Marks Sheet बनता है उसमे Assignment के मार्क्स का 30% और Term End Exam के Marks का 70% जुड़ता है. इस तरह से Assignment और TE Exam के मार्क्स को मिलकर IGNOU Final Marks Sheet बनता है. इसी फाइनल मार्कशीट के अनुसार हमें Division और Grade दिया जाता है.
कई Students, IGNOU Assgnments बनाने को इतना seriously नहीं लेते है और वे Term End Exam अच्छे से देते है. ऐसे students का final mark sheet जब बनता है तो उसमे उनका Division और Grade अच्छा नहीं आता है क्यूंकि उनके IGNOU assignments में अच्छे नंबर नहीं आता है.
IGNOU Assignments को अच्छी तरह से बनाने के लिए आपको इसके कुछ Rules और Guidlines को ध्यान में रखना पड़ेगा. चलिए अब मैं आपको बता देता हूँ ये Rules और Guidlines क्या है जिनको आपको ध्यान में रखना है.
IGNOU Assignments Banane Aur Submit Karne Ke Rules
इग्नोऊ ने assignments बनाने और इसे जमा करने (Submit Karne) के कुछ rules बनाये है जिनको आपको follow करना जरुरी है.
- आपके जितने भी subjects है उन सभी के अलग अलग assignment बनाकर जमा करना है.
- Assignments को सही समय पर बनाकर जमा करना जरुरी है, जबतक आप assignment जमा नहीं करेंगे तबतक आप IGNOU term end exam नहीं दे सकते है. अगर आप बिना असाइनमेंट जमा किया TEE देते है तो आपका रिजल्ट cancel भी किया जा सकता है.
- Assignment के सभी question को अच्छे से लिखना जरुरी है, अधूरे लिखे गए questions के लिए आपको अच्छे marks नहीं दिए जायेंगे.
- अगर आप अपने assignments को post से अपने study centre भेज रहे है तो assignment जमा करने के लास्ट डेट से एक सप्ताह पहले ही भेज दे ताकि समय से ये study centre पहुँच जाये. अगर assignment last डेट के बाद पहुंचेगा तो study centre के moderator उसको रिजेक्ट भी कर सकते है.
- आपको assignments को अपने study centre में ही जमा करना होगा. Assignments को check करने के बाद आपको वापस कर दिया जायेगा. अगर आपको assignments check होने के बाद नहीं मिलता है तो आप अपने study centre से contact कीजिये.
- Assignments को जमा करते समय इसकी एक copy अपने पास जरुर रख ले, इससे आपको आगे किसी तरह की problem होने पर दिक्कत नहीं होगी,
- अगर आपको लगता है की आपके assignments के marks गलत आये है तो आप अपने study centre से contact कीजिये.
ऊपर के बताये Rules को आपको ध्यान में रखना चाहिए जिससे की आपको आगे कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े.
जरुर पढ़े:-
- IGNOU Online Admission Status Kaise Check/Pata Kare?
- IGNOU Assignments Status Kaise Check Kare? Puri Jankari
IGNOU Assignments Banane Ke Guidlines
IGNOU ने assignments बनाने से सम्बंधित कुछ guidlines बनाये है जिसको आपको अपना assignments बनाते समय जरुर follow करना चाहिए.
- अपने assignment के question के guidelines को अच्छे से पढ़े और अगर उसमे किसी तरह का special rule बताया गया है तो आप उसका पालन करे.
- आपके answer sheet के पहले पेज के ऊपर दायें तरफ Enrollment Number, Name, Address, Signature और Date लिखा हुआ होना चाहिए.
- आपके answer sheet के पहले पेज के ऊपर बाएं तरफ Programme Title, Course Code, Course Title, Assignment Code और Study Centre का नाम लिखा हुआ होना चाहिए.
- अपने जवाब को अच्छी quality के paper में लिखे, बहुत पतले paper में न लिखे. Answer लिखते समय पेज के बाएं तरफ 4 सेंटीमीटर का जगह छोड़ दे.
- Question के answer को किताब में अच्छी तरह से पढ़ ले और समझ ले, तब इसे सही से लिखे और main points को underline कर दे.
- Assignment का जवाब खुद लिखे, इसे प्रिंट या type न करवाए.
- किसी दुसरे के लिखे गये जवाब को हुबहू न लिखे, ऐसा पाए जाने पर आपका असाइनमेंट रिजेक्ट भी किया जा सकता है.
- जवाब को अपने शब्दों में लिखे, IGNOU के study material से direct कॉपी न करे.
- अपना जवाब लिखते समय 2 question का जवाब के बीच में 5 line का जगह छोड़ दे. इस छोड़े गए जगह में जांच करने वाला अपना opinion लिख पायेगा.
- आप जिस भी सवाल का जवाब लिख रहे है उसका question number लिख दे या हो सके तो पूरा सवाल लिखे उसके बाद उसका जवाब लिखे.
- आप जब भी असाइनमेंट को जमा करे तो study centre के moderator से “Assignment Receipt” जरुर ले ले. यही receipt आपका proof है की आपने असाइनमेंट जमा किया है. बाद में किसी भी तरह की गड़बड़ी के समय यह proof की तरह आपके काम आएगा.
- अगर आपने study centre को change करने का एप्लीकेशन दिया हुआ है तो जबतक आपको IGNOU की तरफ से study centre change का कन्फर्मेशन नहीं मिलता, तबतक आप अपने पुराने study centre में ही असाइनमेंट जमा करे.
- अगर आप अपने असाइनमेंट के evaluation में किसी तरह की गड़बड़ी पाते है या आपका marks गलत है तो अपने study centre से संपर्क करे उसे ठीक करने का request करे. जब यह सुधर जाये तो IGNOU के Student Registration and मूल्यांकन प्रभाग को inform करे.
IGNOU Assignment Banane Ke Rules Se Related Video
ऊपर के बताये सभी Rules और Guidelines को ध्यान में रखकर IGNOU Assignments बनाने से आपको अच्छे marks मिलने की सम्भावना बढ़ जाती है. और इसका असर आपके final result पर भी पड़ता है.
जरुर पढ़े:-
- IGNOU Date Sheet Download Karke Exam Date Kaise Pata Kare?
- IGNOU Id Card Download Kaise Kare? Complete Process
इस पोस्ट के माध्यम से हमने यह कोशिस की है की आपको IGNOU Assignments बनाने के rules और Guidlines के बारे में अच्छी तरह से बता सके. मुझे आशा है की आपको इस पोस्ट से जरुर लाभ होगा और आप assignments में अच्छे number ला पाएंगे.
अगर आपके मन में इस पोस्ट या वेबसाइट से Related किसी भी तरह का सवाल है तो आप Comment जरुर करे हम आपके कमेंट का जवाब जल्दी से जल्दी देने की कोशिश करेंगे.
इसी तरह के IGNOU से Related पोस्ट पढने के लिए आप हमारे Newsletter को सब्सक्राइब कर सकते है वो भी बिलकुल FREE में, आपको बस इस पोस्ट के नीचे अपना Email डालकर सब्सक्राइब के बटन पर क्लिक करना है. आप हमारे YouTube Channel “IGNOU Hub India” को भी Subscribe कर सकते है.
अगर आपको इस पोस्ट से किसी भी तरह की मदद मिली हो तो इस पोस्ट को SHARE जरुर करे क्यूंकि शेयर करने से आप किसी जरूरतमंद की मदद कर पाएंगे.
Har assignment main kitne kitne qsn krne h
Harek assignment me sabhi questions karna jaruri hai.
Thanks all your post some post was very useful me
My question is that regarding to download Assigments as my adminstion is July 2017 for DTS Course in the assigment page there are year 2018,year 2017,year 2016, assigtments so I want to know what assigment for me year 2018 or year 2017
For should download 2018 assignment question.
We can choose questions in book that we will take by ignou
No, ignou publish assignment questions every year
सर मेने clis में जुलाई 2019 में एडमिशन करवाया है मुझे असाइनमेंट की जानकारी कहा से मिलेगी और कैसे मिलेगी कब तक जमा करवा दे मेरी बुक्स भी नही आयी है अभी तक तो कैसे बनाये
sir mera naam diya hai or maine ignou mein 2020 session mein admission lia hai. or mujhe assinment before30 sep submit krvane hai. but mujhe yah nahi pta ki assignment banane ke liye question ppr kahan se download kru or unko kaise prepare kru according to my subject.please help me.
Aap Assignment Download ke liye hamara yah Post padh sakte hai :- https://ignouhubindia.com/ignou-assignment-question-download-kaise-kare/