
हेल्लो दोस्तों, क्या आपको IGNOU Assignment Submit करने के Rules के बारे में पता है? क्या आप जानते है IGNOU Assignment जमा करने से पहले आपको किन किन बातो का ध्यान में रखना चाहिए? अगर नहीं, तो आप इस पोस्ट को पुरा पढ़े क्यूंकि मैं इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ की आपको अपना असाइनमेंट जमा करने से पहले किन किन चीजों को ध्यान में रखना चाहिए.
बहुत सारे IGNOU के Students जब अपना Assignment जमा करते है तो वे कुछ न कुछ गलती करते है जिसके कारण उन्हें आगे परेशानी का सामना करना पड़ता है, और बेवजह वे परेशान हो जाते है. आप ये गलतियाँ न करे असाइनमेंट जमा करते समय इसलिए मैंने यह पोस्ट लिखा है, जिसका लाभ आप नीचे बताये गए rules को follow करके उठा सकते है.
जरुर पढ़े:-
- IGNOU Assignment Banane Ke Rules Aur Guidelines Ki Detail Jankari
- (IGNOU) Re-Registration Form Online Kaise Bhare?
IGNOU Assignment Submit Karne Ke Rules Aur Guidelines
नीचे दिए गए Rules Aur Guidelines को अगर आप अपना IGNOU Assignment Submit करते समय ध्यान में रखेंगे तो आपको आगे किसी तरह की problem होने के Chances कम हो जायेंगे.
- आपको अपने assignments को अपने Study Centre में ही जमा करना होगा, किसी और IGNOU Study Centre में इसे accept नहीं किया जायेगा.
- आप अपना असाइनमेंट Last Date से पहले ही जमा कर दे, क्यूंकि हो सकता है लास्ट डेट के बाद आपके IGNOU Study Centre वाले assignment accept न करे.
- अगर आप अपने assignment को Post के through submit करना चाहते है तो इसके Last Date से एक सप्ताह पहले ही इसे Post कर दे क्यूंकि हो सकता है, अगर आपका assignment लास्ट डेट के बाद Study Centre पहुंचेगा तो वो इसे accept न करे.
- अपना assignments submit करने से पहले आप सभी के Xerox (Photocopy) अपने पास रख ले, क्यूंकि किसी तरह की problem होने पर आपके पास proof होगा.
- IGNOU Assignments जमा करने से पहले answer sheets के पहले पेज के ऊपर बाएं तरफ अपना Programme Title, Course Code, Course Title, Assignment Code और Study Centre का Name और Code लिखना जरुरी है.
- IGNOU Assignment Submit करने से पहले answer sheets के पहले पेज के ऊपर दायें तरफ अपना Enrollment Number, Name, Address, Signature और Date लिखना जरुरी है.
- जब भी आप अपना assignment जमा करे तो अपने Study Centre के Moderator से “Assignment Reciept” जरुर ले. यह Receipt proof होगा की आपने assignment submit किया है. बाद में किसी भी तरह की गड़बड़ी की स्थिति में यही receipt आपके काम आएगा.
- अगर आपने अपना IGNOU Study Centre Change करने का application दिया है तो जबतक आपको इग्नोऊ की तरफ से Study Centre change होने का confirmation नहीं मिल जाता तब तक आप अपना असाइनमेंट पुराने Study Centre में ही जमा करे.
ये थे कुछ नियम और दिशा निर्देश जिसको अगर आप अपना assignment जमा करते समय ध्यान में रखेंगे तो हो सकता है आपको आगे problem का सामना न करना पड़े.
- IGNOU Exam Ke Liye Exam Centre Kya Kya Lekar Jana Chahiye?
- Date Sheet Me Apna IGNOU Exam Date Aur Subject Kaise Pata Kare?
- IGNOU Assignment Marks/Number Check Kaise Kare?
अब मुझे उम्मीद है की आप इन Rules Aur Guidelines को जरुर follow करेंगे अपना IGNOU Assignment Submit करते समय और परेशानियों से बचे रहेंगे.
आप अपने विचार इस पोस्ट और वेबसाइट के बारे नीचे हमें Comments में बता सकते है, हम आपके comment का इंतज़ार करेंगे.
अगर आप हमारे इसी तरह के Posts के अपडेट अपने पास तुरंत चाहते है तो हमारे Newsletter को Subscribe करना बिलकुल भी न भूले. साथ ही आप हमारे YouTube Channel “IGNOU Hub India” को भी Subscribe कर सकते है.
अगर आपको इस पोस्ट से किसी तरह का भी benefit हुआ है तो इसे अपने दोस्तों के साथ SHARE जरुर करे.
Leave a Reply