
अगर आप एक IGNOU के स्टूडेंट है तो आपने जरुर Assignment जमा किया होगा और इसके साथ ही आप यह भी जरुर जानना चाह रहे होंगे की आपका IGNOU Assignment Status क्या है और यह जरुरी भी है क्यूंकि एक बार असाइनमेंट Study Centre में जमा करने के बाद हमें पता ही नहीं चलता की उसमे क्या प्रोग्रेस हुई है |
इस पोस्ट में मैं यही बताने जा रहा हूँ की आप अपने IGNOU Assignment Status को कैसे चेक कर सकते है जिससे आप अपने एग्जाम की तैयारी अच्छे से कर पाए |
यहाँ मैं आपको दो Methods बताने वाला हूँ तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए जिससे की आपको अपना IGNOU का Assignment Status चेक करने में किसी तरह की दिक्कत न हो |
IGNOU Assignment Status Kaise Check Kare (Method 1)
- इसके लिए सबसे पहले आपको IGNOU के Official website http://www.ignou.ac.in में जाना पड़ेगा |
- IGNOU के वेबसाइट में आने के बाद थोडा नीचे में “Enrolled Students” का एक Section मिलेगा जहाँ आपको अपना Enrollment Number, Programme और Date Of Birth भरके उसी के नीचे “Login” का बटन होगा उसपर क्लिक करना है |

- Login पर क्लिक करते ही आप अपने IGNOU के अकाउंट में आ जायेंगे | यहाँ पर थोडा नीचे जाने पर राईट साइड में एक “Result” का Section मिलेगा |

- इस Result वाले सेक्शन में “Assignment Submission Status” का एक आप्शन मिलेगा, अब आपको इस आप्शन पर क्लिक करना है |
- इस आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका Assignment Submission Status खुल जायेगा जिसमे दिया हुआ होगा की आपने किस कोर्स का, किस सेशन का और कब Assignment जमा किया है |

दोस्तों यह मेथड सबसे आसान है लेकिन इसमें कभी कभी Login करने में प्रॉब्लम आती है इसलिए चलिए दुसरे मेथड को भी जान लेते है जिससे की अगर आपको कभी पहले वाले मेथड से IGNOU Assignment Status check करने में प्रॉब्लम हो तो आप दुसरे मेथड का Use कर पाए |
IGNOU Assignment Status Kaise Check Kare (Method 2)
- इसके लिए सबसे पहले आपको IGNOU के Official website http://www.ignou.ac.in में जाना है |
- उसके बाद इसके Menu bar में “Student Support” के आप्शन पर जाना है | यहाँ जाते ही इसके नीचे बहुत सारे आप्शन खुल जायेंगे अब इनमे से आपको “Student Zone” के आप्शन पर क्लिक करना है |

- Student Zone पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज में चले जायेंगे जहाँ आपको “Registration Details” का आप्शन मिलेगा, अब आप इसपर क्लिक करे |
- Registration Details पर क्लिक करते ही एक पेज आएगा जिसमें आपसे “Enrollment Number और Programme Code” माँगा जायेगा | दोनों डिटेल भरने के बाद उसी के नीचे “Submit” के बटन पर क्लिक करे |
- Submit करते ही आप अपने IGNOU के Account में Log In हो जायेंगे जहाँ आप पिछले मेथड में Log In के बाद पहुचे थे | इसमें आपका सारा डिटेल्स दिया हुआ रहेगा |
- यहाँ पर आप थोडा नीचे जायेंगे तो एक “Result” का Section मिलेगा, इसमें आपको कुछ Options मिलेंगे इन आप्शन में से “Assignment Submission Status” के Option पर क्लिक करना है |

- इस आप्शन पर क्लिक करते ही आपका IGNOU का Assignment Status खुल जायेगा जिसमे आपके Assignmnent से Related सारा डिटेल दिया हुआ रहेगा |

Note:- यहाँ आप यह ध्यान रखे की आप इन दोनों मेथड से Log In होने पर Same ही जगह पहुचेंगे और आपको जो IGNOU Assignment Status दिखाया जायेगा वो भी Same ही होगा |
IGNOU Assignment Status Check Kaise Kare? Video Tutorial
- IGNOU Exam Form Kaise Fill Kare ? Step By Step Process
- IGNOU Regional Centre In Delhi, Address, Contact No And Email Id
मुझे आशा है दोस्तों की आपको ऊपर के दोनों मेथड अच्छे से समझ आ गए होंगे | आप इन दोनों मेथड का Use करके अपना Assignment Status जरुर चेक करेंगे और अपने दिमाग में बन रहे टेंशन को शांत करेंगे |
अगर आपके मन में अभी भी किसी तरह का सवाल है तो आप कमेंट करके बेझिझक हमसे पूछ सकते है, हम आपको जल्दी से जल्दी जवाब देने की कोशिश करेंगे |
अगर आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला है तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करे ताकि इससे किसी और की भी हेल्प हो सके | धन्यवाद
BcomAF date sheet 2018?
TEE June 2018 ke liye tentative date sheet aa chuki hai, aap ise ignou ke website me jakar download kar sakte hai, ya phir hamare youtube channel me bhi aapko mil jayegi.
Madam mera 2018 June session ke result me sabhi subject nhibdikha rha.
Abhi sabhi subjects ke result nahi aaya hai, kuch din wait kijiye aa jayega.
Mene july 2018 me BA1 year ki addmission li thi to ab mujhe assignment kon se season ki bnani h
2018-19 ki assignment aapko banani hogi