
हेल्लो दोस्तों, क्या आप IGNOU Date Sheet Dec 2018 में अपना IGNOU Exam Date / Subject नहीं खोज पा रहे है? अगर हाँ तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए क्योंकि मैं इस पोस्ट में Date Sheet Me Apna IGNOU Exam Date / Subject Kaise Pata Kare के बारे में डिटेल से बताने जा रहा हूँ.
दोस्तों जो students IGNOU में नए नए होते है उनको IGNOU Date Sheet में अपना IGNOU Exam Date ढूँढने में बहुत problem होती है क्योंकि उनको पता ही नहीं होता है की Date Sheet में क्या क्या दिया हुआ होता है और कैसे अपना सब्जेक्ट और एग्जाम डेट खोजना है.
जरुर पढ़े:-
- IGNOU Hall Ticket/Admit Card Kab Aayega Aur Download Hoga?
- IGNOU Exam Ke Liye Exam Centre Kya Kya Lekar Jana Hai?
इसी problem का solution आज मैं लेकर आया हूँ. आज मैं इस पोस्ट में बहुत simple तरीके से बताऊंगा की आप IGNOU Date Sheet में अपना Exam Date या Subject कैसे ढूंढ सकते है.
Date Sheet Me Apna IGNOU Exam Date / Subject Kaise Pata Kare?
Date Sheet में अपना Exam Date या Subject पता करने के लिए सबसे पहले आपको IGNOU का डेट शीट download करना होगा. अगर आप नहीं जानते है की IGNOU Date Sheet को कैसे डाउनलोड करते है तो इसके ऊपर हमारा अलग से डिटेल में एक पोस्ट है जिसको आप यहाँ क्लिक करके पढ़ और जान सकते है.
यहाँ पर मैं आपको Computer/Laptop और Mobile दोनों Devices में बताऊंगा की आप अपना Exam Date / Subject कैसे ढूंढ सकते है.
1. Computer / Laptop में अपना Exam Date / Subject कैसे ढूंढें:-
- IGNOU Date Sheet डाउनलोड करने के बाद इसे आप Open कर ले.
- इसे खोलने के बाद आप अपने Computer / Laptop के keyboard में एक साथ CTRL और F दबाएँ.

- जैसे ही आप इन दोनों buttons को एक साथ दबायेंगे आपके सामने एक छोटा सा बॉक्स आ जायेगा.
- अब आपको इस बॉक्स में अपना Subject Code लिखना है जिसको आप यहाँ ढूंढना चाहते है.

- Subject Code डालने के बाद उसी के दायें तरह आपको दो arrow मिलेगा. आप जैसे जैसे इन arrow को दबायेंगे उस Date Sheet में उस Subject Code के जितने भी subjects होंगे उनके उपर एक अलग colour आ जायेगा, जिससे की आप उन subjects को आसानी से Identify कर सकते है.
- अब जब आपका सब्जेक्ट मिल जाये तो उसी के सबसे बाएं तरफ आपको उस subject का exam date और उसी कॉलम में सबसे ऊपर आपको उस सब्जेक्ट का exam timing लिखा हुआ मिल जायेगा.
2. Mobile में अपना Exam Date / Subject कैसे ढूंढें:-
- सबसे पहले आप download किये हुए date sheet को अपने मोबाइल में open कर ले.
- Date sheet खुलते ही सबसे ऊपर में एक Search का Icon मिलेगा, इस icon पर क्लिक करे.

- Search के icon पर क्लिक करते ही एक बॉक्स खुल जायेगा.
- अब आपको इस बॉक्स में अपना Subject Code type करना है. Subject Code type करते ही वो सब्जेक्ट कोड अलग रंग में हो जायेगा.

- अब आपको अपना सब्जेक्ट मिल जायेगा, इसके सबसे बाएं तरफ ही उस सब्जेक्ट का exam date लिखा हुआ होगा और उसी कॉलम में सबसे ऊपर में उस सब्जेक्ट का एग्जाम का टाइमिंग भी दिया हुआ रहेगा.
अब मुझे आशा है की आप जान गए होंगे की आप अपने IGNOU Exam Date / Subject को डेट शीट में कैसे ढूंढ सकते है. और आप इस जानकारी का आगे भी उपयोग करेंगे.
जरुर पढ़े:-
अगर आपके मन में इस पोस्ट या वेबसाइट से Related किसी भी तरह का सवाल है तो आप Comment जरुर करे हम आपके कमेंट का जवाब जल्दी से जल्दी देने की कोशिश करेंगे.
इसी तरह के IGNOU से Related पोस्ट पढने के लिए आप हमारे Newsletter को सब्सक्राइब कर सकते है वो भी बिलकुल FREE में, आपको बस इस पोस्ट के नीचे अपना Email डालकर सब्सक्राइब के बटन पर क्लिक करना है. साथ ही अधिक जानकारी के लिए आप हमारे Youtube Channel “IGNOU Hub India” को भी सब्सक्राइब कर सकते है.
अगर आपको इस पोस्ट से किसी भी तरह की मदद मिली हो तो इस पोस्ट को SHARE जरुर करे क्यूंकि शेयर करने से आप किसी जरूरतमंद की मदद कर पाएंगे.
Leave a Reply